बिहार:बिटिया दिवस(वर्ल्ड डाउटर डे) पर बेटियों का होगा साईकिलिंग रेस डीएसए ग्राउंड में

बिटिया दिवस(वर्ल्ड डाउटर डे) पर बेटियों का होगा साईकिलिंग रेस डीएसए ग्राउंड में

पूर्णिया संवाददाता

बेटी दिवस पर बेटियों का साईकिलिंग रेस आयोजित होने जा रहा है।अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति पूर्णिया ईकाई एवम पूर्णिया साईकिलिंग एसोशिएसन के द्वारा स्थानीय डीएसए ग्राउंड मे बेटी दिवस के उपलक्ष्य मे एक दिवसीय बालिका एवम महिला साईकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में लगभग 100 प्रतिभागी भाग लेंगे । दो ग्रुपों में हो रहे एक बेटियां व एक महिलाओं के रेस काफी रोमांचक होंगे। यह रोमांचक प्रतियोगिता 25 सितंबर को संध्या के 4 बजे प्रारम्भ की जाएगी।
इस रेस में बालिकाओं को 5 किलोमीटर की रेसिंग करनी होगी। प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वालों को सम्मानित किया जाएगा साथ ही अन्य सभी प्रतिभागियों को भी सम्मान पत्र दिया जाएगा। वहीं 3 किलोमीटर के लिए महिलाओं को प्रथम होने के लिए जूझना होगा।
खास आकर्षण यह होगा कि बालिकाओ की प्रतियोगिता के साथ-साथ अखिल भारतीय माडवाडी महिला समिति की महिलाए,जो वर्ष भर समाजिक सरोकार से जुडी रहती है,विशेष रुप से साईकिलिंग रेस मे शामिल हो कर बेटियो को प्रोत्साहित करेंगी।प्रतियोगिता की बेहतर तैयारी हेतु ट्रेक पर मिट्टी भराई एवम प्रतिभागीयो की सूविधाओ की सारी तैयारी पूर्णिया साईकिलिंग एशोशिएसन युद्धस्तर पर कर रहा है एवम माडवाडी महिला समिति के अध्यक्षा महोदया डाक्टर निशा प्रकाश के द्वारा बालिकाओ एवम महिलाओ का निबंधन किया जा रहा है।बालिकाओं एवं महिलाओं में इस प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साह है। अंतरराष्ट्रीय माडवाडी महिला समिति एवम पूर्णिया जिला साइकिलिंग संघ संयुक्त रुप से “बेटी बचाओ-बेटी पढाओ”के समाजिक संदेश के साथ ईस कार्यक्रम का शुरुआत करेगा। पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन तथा मारवाड़ी महिला मोर्चा ने आम जनता से अपील की है कि सभी इस अवसर पर पूर्णिया के डीएसए ग्राउंड में आए हैं और इस साइकिलिंग रेस का आनंद लें तथा बेटियों को आशीर्वाद प्रदान करें। पूर्णिया के डीएसए ग्राउंड में होने वाली यह प्रतियोगिता रोचक तो होगी ही परंतु आम जनमानस पर भी अपना एक अमिट छाप छोड़ जाएगी की बेटी दिवस पर बेटियों के लिए आशीर्वाद के रूप में साइकिलिंग चला कर गति प्रदान की जाएगी की बेटियां अपने जीवन से लेकर प्रकृति के जीवन में भी निरंतर आगे रहे ।इस कार्यक्रम को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में होना था परंतु डीएसए ग्राउंड ने अच्छे समतल ग्राउंड होने के कारण इस स्थान का चयन किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:पुलिस से मुठभेड़, 25 25 हजार के 2 इनामी जख्मी, कुल 7 गिरफ्तार, 80 लाख की 6 डीजी ट्रेकिंग ड्रिल मशीन, तीन तमंचे, कार बाइक बरामद

Fri Sep 24 , 2021
पुलिस से मुठभेड़, 25 25 हजार के 2 इनामी जख्मी, कुल 7 गिरफ्तार, 80 लाख की 6 डीजी ट्रेकिंग ड्रिल मशीन, तीन तमंचे, कार बाइक बरामद आजमगढ़ :देवगांव कोतवाली क्षेत्र में लालगंज भीरा रोड पर पुलिस व कार और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। घटना में 25-25 […]

You May Like

advertisement