बिहार:भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष का गृह मंत्री व गृह राज्यमंत्री को पत्र प्रेषित सीमांचल में स्मेक कारोबारियों व तस्करों पर नकेल कसने का आग्रह

भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष का गृह मंत्री व गृह राज्यमंत्री को पत्र प्रेषित सीमांचल में स्मेक कारोबारियों व तस्करों पर नकेल कसने का आग्रह

अररिया संवाददाता

फारबिसगंज (अररिया)
साजिश के तहत सीमांचल के युवाओं को हर तरह से पैरालाइज करने के लिए देश विरोधी शक्तियां द्वारा स्मेक वार किये जाने की आशंका जताते हुए भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने गृहमंत्री अमित शाह एवं गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय को अलग अलग पत्र प्रेषित कर प्रतिबंधित मादक पदार्थ स्मेक के कारोबारियों व तस्करों के नेटवर्क पर यथा शीघ्र नकेल कसने और उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा व अन्य सक्षम कानून के तहत कठोर कार्रवाई की मांग की है। प्रेषित पत्र में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुमार ने उल्लेख किया है कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा नेपाल व बांग्लादेश सीमा अवस्थित अररिया किशनगंज सहित पूरे पुर्णिया प्रमंडल में नार्थ ईस्ट के रास्ते सीमांचल तक स्मेक पहुँचाने व उसको खपाने के लिए बड़े नेटवर्क खड़े करने की अंदेशा भारतीय खुफिया एजेंसी (आई बी) ने भी बीते दिनों जता चुकी है। पत्र में श्री कुमार ने उल्लेख किया है कि स्थानीय स्तर पर आर्थिक रूप से लाचार महिला और बच्चे को अपना शिकार बनाकर उसके सहारे बिक्री का मामला कई बार इन क्षेत्रों ना सिर्फ उजागर हुआ है बल्कि अररिया पुर्णिया जिला में कई गिरफ्तारियां भी हुई है। श्री कुमार ने कहा कि भारत विरोधी शक्तियां द्वारा स्मेक को इसलिए भी हथियार बनाया जा रहा क्योंकि यह युवाओं के मानसिक और शारीरिक स्तिथि को बुरी तरह प्रभावित करता है।महज चंद माह तक इसके नियमित सेवन से किशोर या युवा की मानसिक क्षमता क्षीण हो जाती है और अगर समय पर इलाज ना हो तो उनकी जिंदगी उनके लिए बोझ हो जाता है। अपने पत्र श्री कुमार ने चिंता प्रकट करते हुए उल्लेख किया है कि सीमांचल के जिलों में तेजी से स्मेक का लत किशोरों और युवाओं में ना सिर्फ फैल रहा है, बल्कि स्मेक खरीदने हेतु पैसा नही जुटा पाने पर ऐसे युवा अपराध की राह पकड़ रहे है। इसके गिरफ्त में आने से कई होनहार प्रतिभावान छात्रों का भविष्य अधर में फंस चुका है। तो कई किशोर व बच्चे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती है। प्रदेश उपाध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से देशहित मे सीमांचल के नोनिहालों और युवाओं भविष्य पर हो रहे स्मेक के जरिये कुठाराघात पर त्वरित व कठोर कार्रवाई की मांग की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:कियूं मार दिए साहब हम तो अभी जिन्दा हैं

Mon Sep 6 , 2021
कियूं मार दिए साहब हम तो अभी जिन्दा हैं 4 समिति सदस्य एवं 4 वार्ड सदस्य भावी प्रत्याशियों का नाम ही मतदाता सूची से गायब सिमराहा ( अररिया )से मो माजिद लोकतंत्र की सफलता, लोकतंत्र की मजबूती, लोकतंत्र पर विश्वास निर्भर करता है हम सभों के कीमती एक मात्र वोट […]

You May Like

Breaking News

advertisement