बिहार:कार और ट्रक में भीषण टक्कर,चार की मौत दो गंभीर रूप से जख्मी

संवाददाता-विक्रम कुमार

पूर्णियापूर्णिया में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में कार सवार चार युवको की मौत मौके पर ही हो गई। घटना पूर्णिया शहर के सदर थाना क्षेत्र के NH 57 मुख्य मार्ग पर रात करीब शनिवार की रात करीब 8 बजे घटी है। जहाँ खड़ी ट्रक में एक हुंडई की आई 20 कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार छह युवकों में चार की ऑन स्पॉट डेथ हो गई है, जबकि दो बेहद गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज़ के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेजा गया। कार पूर्णिया निवासी किशोर कुमार की बताई जा रही है। मरने व घायल होने वालों की ठोस जानकारी अभी न तो पुलिस को मिल सकी है और न ही स्थानीय लोगों को। स्थानीय लोग बता रहे हैं कि कार तेजी से गुलाबबाग की ओर से आ रही थी। वहीं शिशाबाड़ी चौक पर सुबह से ही एक ट्रक खराब होने के कारण खड़ी थी। अचानक से कार ने पीछे से ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे कार के आधे से अधिक हिस्से के परखच्चे उड़ गए। सड़क पर इस जबर्दस्त हादसे के बारे में सुनकर शिशाबाड़ी व आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े, तब तक कार में सवार चार युवक दम तोड़ चुके थे। आननफानन में लोगों ने सदर पुलिस को घटना की सूचना दी। इस बीच लोगों ने कार में जीवित पड़े दो युवक को किसी तरह से बाहर निकाला। तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस व लोगों की मदद से उसे अस्पताल भेजा गया। घटनास्थल पर जिसने भी कार में सवार मरे पड़े हुए युवकों की लाश देखी, उनका कलेजा कांप गया। मौके का मंजर देख सभी का दिल दहल उठा। कार का फर्श, सीट, शीशा डेस्क बोर्ड व सड़क युवकों के खून से लाल हो गया था। सड़क पर खून के थक्के पड़े थे। वहीं पुलिस भी इस घटना को देख कांप गई। वह आननफानन में कार के नंबर से उसके मालिक व युवकों की जानकारी जुटाने में जुट गई और मृतकों के शव की कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पटना :जीकेसी के सौजन्य से टॉक शो ‘फैशन एंड लाइफ स्टाइल’ आयोजित

Sun Jul 25 , 2021
जीकेसी के सौजन्य से टॉक शो ‘फैशन एंड लाइफ स्टाइल’ आयोजितसकारात्मक सोच से मिलेगी कामयाबी : राजीव रंजन प्रसादजीवन में नकारात्मकता से दूर रहने और मानसिक स्वास्थ का ख्याल रखने की जरूरत : शिल्पी बहादुरशिक्षा बहुत ही जरूरी है आपने आप को किसी भी क्षेत्र में कामयाब बनाने के लिए […]

You May Like

Breaking News

advertisement