बिहार:चाइल्डलाइन ने आयोजित किया जागरुकता अभियान

संवाददाता-विक्रम कुमार

केनगर थाना में बच्चों की समस्या एंव मुसीबत में फंसे बच्चों से संबंधित जागरूकता को लेकर रविवार को चौकीदारों के साथ एक बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता केनगर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार द्वारा की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए चाईल्ड लाईन के मो शहजादा हसन ने बताया कि जागरूकता के मामले में केनगर प्रखंड अन्य प्रखंडों से पीछे है। इस वजह से इस क्षेत्र में सबसे अधिक बाल विवाह, बाल श्रम और बच्चों के शोषण का ज्यादा मामला देखने को मिलता है। इसके रोकथाम के इस थाना क्षेत्र के सभी चौकीदारों को जागरूक होने की अत्यंत आवश्यकता है। बच्चों से संबंधित किसी भी प्रकार की घटना को लेकर चाईल्ड लाईन के टाँल फ्री नंबर 1098 पर सूचना देकर उसकी मदद कर सकते है। वहीं चाईल्ड लाईन के मिथिलेश कुमार ने बिहार सरकार द्वारा बच्चों के लिए चलाई जा रही परवरिश योजना की जानकारी देते हुए कहा कि अगर कोई बच्चा अनाथ और बेसहारा है और वह अपने नाना दादा चाचा मामा आदि के यहाँ रहकर पढ़ाई कर रहा है तो ऐसे बच्चों को अठारह वर्ष से एक हजार रूपये प्रति माह सरकार पढ़ने लिखने के लिए देगी। अंत में बैठक की अध्यक्षता कर रहे केनगर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने सभी चौकीदारों को संबोंधित करते हुए कहा कि बच्चों की किसी भी समस्या की जानकारी ज्यादा से ज्यादा चाईल्ड लाईन के 1098 पर दे। ताकि समय रहते हुए उस बच्चे को मदद पहुंचाया जा सके। इस मौके पर चाईल्ड लाईन के मो शहजादा हसन, मिथिलेश कुमार केनगर थाना के थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, एस आई प्रभुनाथ सिंह, सुनील कुमार, धनंजय कुमार, रणवीर पासवान, चंदन पासवान, पप्पू कुमार, रूपेश कुमार, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोग गंभीर

Mon Jun 21 , 2021
तालग्राम। तेज रफ्तार से जा रहीं दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में आलग-अलग बाइक तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जहां तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। […]

You May Like

advertisement