बिहार:कंप्यूटर शिक्षा वर्तमान परिवेश में वरदान:प्रकाश चंद्र

कंप्यूटर शिक्षा वर्तमान परिवेश में वरदान:प्रकाश चंद्र

अवध कंप्यूटर सेंटर में”छात्रवृत्ति प्रोग्राम 2022″ का शानदार शुभारंभ

हाजीपुर(वैशाली)जिले के जन्दाहा बाजार स्थित अवध कम्प्यूटर स्टडी सेंटर के सभागार में स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2022 का शानदार शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रकाश चंद्र ने किया।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संस्थान सत्र 2022-23 में प्रत्येक छात्र छात्राओं को विभिन्न कोर्स पर कुल 80 सीटों केलिये ₹80000 तक की छात्रवृत्ति देने जा रही है ताकि सामान्य से सामान्य छात्रों के लिए भी कंप्यूटर शिक्षा सुलभ हो सके।आज वर्तमान परिवेश में सभी के लिए कंप्यूटर शिक्षा आवश्यक हो गया है तथा वैसे छात्र जो मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा दे चुके हैं उनके लिए कंप्यूटर पढ़ने का यह उपयुक्त समय भी है।आज कंप्यूटर डिप्लोमा के बिना लगभग सभी सरकारी,गैर सरकारी संस्थानों में आवेदन तक स्वीकृत नहीं किए जाते हैं।संस्थान विगत 20 वर्षों से कंप्यूटर शिक्षण-प्रशिक्षण देने का कार्य कर रही है तथा हजारों छात्र-छात्राएं आज विभिन्न सरकारी,गैर सरकारी व निजी कंपनियों में कार्यरत है साथ ही बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण के लिए संस्थान प्रतिबद्ध है।इस अवसर पर कार्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह,लैब इंचार्ज लाल बाबू महतो,कार्यालय सहायक सतीश कुमार,सहायक लैब इंचार्ज सुजीत कुमार समेत सैंकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
रिपोर्ट व फोटो मोहम्मद शाहनवाज अता

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: किडनी रोग से पीड़ित वार्ड नंबर 6 निवासी कार्तिक साह के पुत्र प्रियांशु राज को उपचार में सहयोग

Tue Feb 22 , 2022
कसबा किडनी रोग से पीड़ित वार्ड नंबर 6 निवासी कार्तिक साह के पुत्र प्रियांशु राज को उपचार में सहयोग के लिए 1992 फ्रेंड्स क्लब के द्वारा दस हजार रुपए का चेक पीड़ित के दादी मां चानो देवी को दिया गया। चेक देते समय क्लब के अध्यक्ष बमबम साह, कोषाध्यक्ष सुरेश […]

You May Like

Breaking News

advertisement