बिहार:डीएम ने पंचायत चुनाव को लेकर की समीक्षात्मक बैठक

डीएम ने पंचायत चुनाव को लेकर की समीक्षात्मक बैठक

अररिया संवाददाता

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं०) -सह- जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में पंचायत आम निर्वाचन-2021 की पूर्व तैयारी को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित आत्मन सभाकक्ष में आहूत की गई। पंचायत चुनाव स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अररिया जिलान्तर्गत द्वितीय चरण में भरगामा प्रखंड में मतदान 29 सितम्बर 2021 तथा तृतीय चरण में प्रखंड रानीगंज में 08 अक्टूबर 2021 को समय प्रातः 7:00 बजे से संध्या 5:00 तक निर्धारित है। समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता श्री अनिल कुमार ठाकुर उप विकास आयुक्त, श्री मनोज कुमार, गोपनीय प्रभारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी (पं०) -सह- जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अपर अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित कोषांग के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं०) द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों को पंचायत आम निर्वाचन-2021 को स्वच्छ एवं पारदर्शिता के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से विस्तृत समीक्षा किया गया एवं संवेदनशील क्षेत्रों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि भरगामा में आवश्यकता अनुसार वाहन का आकलन कर उसकी उपलब्धता सुनिश्चित कर लिया गया है। भूमि सुधार उप समाहर्ता अररिया द्वारा बताया गया कि रानीगंज में भी चुनाव संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां एवं वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित कर लिया गया। रानीगंज में नामांकन की प्रक्रिया जारी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पं०) द्वारा निर्देशित किया गया कि ईंधन आदि की आपूर्ति हेतु पेट्रोल पंप ससमय चिन्हित करलें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पं०) द्वारा सभी निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया कि नामांकन के पश्चात नाम निर्देशन पत्रों का डिजिटाइजेशन ससमय सुनिश्चित करें। प्रखंड क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करावें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:युवा कॉग्रेस ने युवा बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया पीएम का जन्मदिन

Sun Sep 19 , 2021
युवा कॉग्रेस ने युवा बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया पीएम का जन्मदिन फारबिसगंज संवाददाता फारबिसगंज (अररिया)शुक्रवार को अररिया जिला युवा कांग्रेस के द्वारा फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर युवा बेरोजगार दिवस के रुप में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष करण कुमार पप्पू […]

You May Like

advertisement