बिहार:हीरो मोटोकोर्प ने किया एक्सड्रेग्स का आयोजन

हीरो मोटोकोर्प ने किया एक्सड्रेग्स का आयोजन

फारबिसगंज संवाददाता

फारबिसगंज (अररिया)
देश की दुपहिया कम्पनी हीरो मोटोकोर्प ने फारबिसगंज में अपना बहु परिचित एक्सड्रेग्स कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में शहर के निवासियों को हीरो मोटोकोर्प की नयी मोटरसाईकल एक्सट्रीम 160 आर को चलाने का मौका मिला। कम्पनी के एक्स्पर्ट्स की देख-रेख में चालकों ने एक विशेष ट्रैक पर मोटरसाईकिल को चलाया और उस पर अपने जौहर दिखाए।
उक्त कार्यक्रम में जेएम मोटर्स के निदेशक अमित कुमार शर्मा, मोहम्मद दाऊद, फैयाज, शौकत, हसीब, गौतम व अन्य स्टाफ और मुख्य अतिथि के रूप में मधेपुरा शोरूम के संचालक अशफाक आलम, हिरो कम्पनी के एरिया सेल्स मैनेजर पवन सिंह राठोर, सेल्स के टीएसएम गौरव कुमार, एरोन, सर्विस के टीएसएम राघवेंद्र कुमार, राहुल कुमार व नेट्वर्क ओनर ललन सिंह और बबसाहेब मौजूद थे।
बताया गाया कि कम्पनी अब तक इस कार्यक्रम का आयोजन देश के कई बड़े शहरों में कर चुकी है।
एक्सट्रीम 160आर हीरो मोटोकोर्प की प्रीमीयम मोटसाईकिल है, जो कि अपनी स्टाइल पर्फ़ॉर्मन्स और फीचर्ज से देश के युवाओं में काफी पसंद की जा रही है। यह मोटरसाईकिल 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार मात्र 4.7 सेकंड में पकड़ लेती है। वहीं इस कार्यक्रम में कराटे गोल्ड मेडलिस्ट शमशाद अंसारी के स्टंट की जमकर तारीफें हुई। प्रतिभागियों को हीरो कंपनी की ओर से प्रमाणपत्र दिया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:सीआरपीएफ के द्वारा देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव पर साईकिल रैली

Tue Sep 14 , 2021
सीआरपीएफ के द्वारा देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव पर साईकिल रैली फारबिसगंज संवाददाता फारबिसगंज (अररिया)आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सीआरपीएफ के द्वारा सिलीगुड़ी से पटना तक के लिए साईकिल रैली का आयोजन किया गया। यह कारवां असम के जोरहाट से चलकर रविवार को देर संध्या फारबिसगंज […]

You May Like

Breaking News

advertisement