बिहार:पनोरमा ग्रुप का नया प्रोजेक्ट E-HOME PANORAMA डिजिटल विदेशी टेक्नोलॉजी अनुसार बनाया जा रहा है

एम एन बादल

भारत का सब से प्राचीन जिला पुर्णअरण्य की घरती का क्षेत्रफल विशाल था जिसमें अररिया किशनगंज, कटिहार जिला समाहित था जो कटते छंटते हुएं वर्तमान में पूर्णिया जिला है, जहां की आबोहवा मिनी दार्जिलिंग की याद ताजा करती है।शांत स्वच्छ वातावरण में जहां सीमांचल का सब से बड़ा मेडिकल हब और विख्यात गुलाब बाग अनाज मंडी अपने आप में कई इतिहास समेटे हुआ है, विश्वविख्यात आंचलिक कथाकार फणीश्वरनाथ रेणु और सतीनाथ बहादुरी की घरती पूर्णिया जहां हवाई अड्डे भी है मेडिकल कॉलेज भी है और अपने घर का सपना पूरा करवाने वाली पनोरमा ग्रुप जैसी बड़ी कंपनी भी है जिसमें अपनी कई महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट लोगों के सपनों को सच किया है। पनोरमा ग्रुप ने अपनी पांचवीं बेहद सफल महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की शुरुआत की है जिसका नाम है अवासीय E – HONE PANORAMA , जो सम्भवतः विहार का पहला और भारत कि चौथा या पांचवां आवासीय परिसर है, पनोरमा ग्रुप के इस परिसर में सारी सुविधाएं आधुनिक है, विदेशों के आधार पर इस परिसर का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें सपर टेक्नोलॉजी, डिजिटल होम, स्पेशल ग्रीन प्लांट, बगीचा,हेली पैड, प्ले ग्राउंड, मल्टीप्लेक्स वार्टिकल गार्डन एंव अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों से सुसज्जित पनोरमा ग्रुप ने भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट बनाने को पुरी टीम प्रयासरत हैं,यह बहुत ही सुखद है कि पूर्णिया एंव बिहार के विशिष्ट लोग इस अतिमहत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में रूची ले रहें हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:हल्द्वानी-अखबार बेचने वाले लड़के ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Sat Jul 3 , 2021
हल्दूचौड़ क्षेत्र से दुखद खबर सामने आ रही है यहां अज्ञात कारणों के चलते दसवीं के छात्र ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किशोर की मौत से उसकी […]

You May Like

advertisement