बिहार:पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता-21

पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता-21

फाइनल महा मुकाबला बैडमिंटन, बास्केटबॉल एवं बॉलीबॉल बालक एवं बालिका वर्ग।

विजेता, उपविजेता, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले क्लबों एवं खिलाड़ियों को चमचमाती ट्रॉफी के नगद पुरस्कार दिए गए।

अविश्वसनीय छन दिखने को मिला। हम सब कल तक बड़े शहरों में देखते थे। लेकिन अब पनोरमा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में भी है :- पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य इंजीनियर नीरज कुमार सर ने अपने उद्घोषन में कही।

पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन श्री संजीव मिश्रा सर ने अपने सम्बोधन में कहा कि आने वाले दो सालों इससे बडे स्पोर्ट्स कांप्लेक्स खिलाड़ियों के लिए बनाऊंगा । जिसमें सभी खेलों का आयोजन हो सके।

स्टेट चैंपियन सलोनी कुमारी बनी बैडमिंटन बालिका वर्ग में ओपन टू आल चैंपियन।

बैडमिंटन बालिका अंडर 16 आयु में श्रृष्टि श्रेष्ठ बनी विजेता।

बैडमिंटन बालक अंडर 16 आयु वर्ग में पियुष कुमार बाबुल बने विजेता।

बैडमिंटन बालक ओपन टू आल डबल्स में दानिश खान एवं समीर राज की जोड़ी बना चैम्पियन।

बॉलीबॉल बालिका वर्ग में एस आर डी ए भी स्कूल ने चैंपियन बनी।

बॉलीबॉल बालक वर्ग में एलुमनी डी ए भी स्कूल चैंपियन बना।

बास्केटबॉल बालिका वर्ग में पूर्णिया एथलेटिक्स क्लब चैंपियन बनी।

बास्केटबॉल बालक वर्ग में शौर्य बना चैम्पियन।

 पूर्णिया। पनोरमा  ग्रुप द्वारा निर्मित पनोरमा ई होम स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परिसर में बैडमिंटन, बास्केटबॉल एवं बॉलीबॉल फाइनल महा मुकाबला संध्या 5 बजे से खेला गया। 
 फाइनल महामुकाबला की शुरुआत राष्ट्रीय गान से की गई।  पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन श्री संजीव मिश्रा सर एवं उपस्थित अतिथियों, खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, मैच रेफरी, खेल प्रेमियों और दशकों के साथ की गई।
 क्रिकेट प्रशिक्षक सह पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने अतिथियों एवं खिलाड़ियों का स्वागत व अभिनंदन किए। और उन्होंने कहा कि पूर्णिया की धरती पर पहली बार एक साथ एक ही खेल परिसर में बैडमिंटन, बास्केटबॉल एवं बॉलीबॉल प्रतियोगिता खेली गई। जो अपने आप में सुखद अहसास दिला गया। और खिलाड़ियों की उत्साह देखने लायक थी। सभी ने पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन श्री संजीव मिश्रा सर को बेहतरीन आयोजन करने के लिए साधुवाद दी। साथ ही विजेता,उपविजेता एवं तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले क्लबों, स्कूलों एवं खिलाड़ियों को चमचमाती ट्रॉफी दी गई। विजेता को 31000, उपविजेता को 21000, तृतीय स्थान को 11000 चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले को 5000 रुपया की नगद राशि पुरस्कार के रूप दी गई। साथ ही बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉलीबॉल प्रतियोगिता के मैच रेफरी, अंपायर एवं स्कोरर को दिनों के अनुसार नगद राशि प्रदान की गई।

फाइनल मुकाबला मैच

पूर्णिया संवाददाता

बैडमिंटन बालिका अंडर -16 आयु वर्ग सिंगल में श्रृष्टि श्रेष्ठ ने सुनिधि भारती को 21-12 एवं 21-04 हराकर श्रृष्टि श्रेष्ठ बनी चैंपियन।
तृतीय स्थान पर मोकसुदा रही।
चतुर्थ स्थान पर अंशु कुमारी रही।
बैडमिंटन बालक अंडर 16 आयु सिंगल में पियुष कुमार बाबुल ने विनीत कुमार को 21-12 एवं 21-08 हराकर चैंपियन बना।
तृतीय स्थान पर आफरीदिन रहा है।
चतुर्थ स्थान पर मो शाहरुख रहा है।
बैडमिंटन बालिका ओपन टू आल सिंगल में स्टेट चैंपियन सलोनी कुमारी ने मिलन रानी को 21-10,21-07 हराकर विजेता बनी।
तृतीय स्थान पर शमीमा।
चतुर्थ स्थान पर खुशी कुमारी रही।
बैडमिंटन बालक ओपन टू आल डबल्स में दानिश खान एवं समीर राज की जोड़ी ने विक्की कुमार एवं अभिराज की जोड़ी को 21-14 एवं 21-12 से हराकर विजेता बना।
तृतीय स्थान पर रामविलास एवं शानिफ की जोड़ी रहा।

चतुर्थ स्थान पर हर्षित राज एवं गर्ग की जोड़ी रहा।

 बास्केटबॉल बालक वर्ग में शौर्य ने वारियर्स को फ्री सूट में हराकर शौर्य चैंपियन बना।
 तृतीय स्थान पर पूर्णिया एथलेटिक्स क्लब।
 चतुर्थ स्थान पर पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज दि डैफोडिल।
  बास्केटबॉल बालिका वर्ग में पूर्णिया एथलेटिक्स क्लब ने कोशी कालोनी को 12-02 हराकर फाइनल मुकाबला जीती। 
तृतीय स्थान पर रही एस आर डी ए भी स्कूल पूर्णिया।

चतुर्थ स्थान पर रही पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज पिंक बर्ड ।

बॉलीबॉल बालक वर्ग में एलुमनी डी ए भी स्कूल ने बी एन हाई स्कूल चंपानगर को 25-10 हराकर चैंपियन बना।
 तृतीय स्थान पर जवाहर नवोदय विद्यालय कटिहार।
  चतुर्थ स्थान पर पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज पाईं।
  बॉलीबॉल बालिका वर्ग एस आर डी ए भी स्कूल ने कोशी कालोनी को 25-10 हराकर चैंपियन बनी।
  तृतीय स्थान पर +2 राज्यकीय गर्ल्स स्कूल पूर्णिया टीम रही।

चतुर्थ स्थान पर पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज पिंक बर्ड की टीम रही।

विजेता, उपविजेता एवं तृतीय और चतुर्थ स्थान पर रही क्लबों एवं खिलाड़ियों को पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन श्री संजीव मिश्रा सर, पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य ई नीरज कुमार, श्रीकांत,  बी एन हाई स्कूल चंपानगर के प्राचार्य मो अपुजालत हमीद , मो नैय्यर अली, मो मंज़र मोहशिम, मो एजाज अहमद, एवं स्टेट चैंपियन सलोनी कुमारी के पिता अमोद कुमार सिंह के हाथों चमचमाती ट्रॉफी एवं नगद राशि पुरस्कार के रूप में दी गई। उद्धोषक की भूमिका निभा रहे ख्याति प्राप्त रंगकर्मी श्री मिथलेश राय।
 बैडमिंटन, बास्केटबॉल एवं बॉलीबॉल मैच रेफरी, अंपायर एवं स्कोरर की भूमिका निभा रहे मो नैय्यर अली, मो मंज़र मोहशिम, मो एजाज अहमद, मिट्टू कुमार, विक्की कुमार, पुनित कुमार, सन्नी राज,मदन कुमार के साथ - साथ गणमान्य अतिथियों एवं खेल प्रेमी गण उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मयंक फ़ाउंडेशन इस दिवाली पर भी चलाएगी ‘ये दीवाली, हेलमेट वाली’ अभियान

Sat Oct 30 , 2021
फ़िरोज़पुर 30 अक्तूबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:- मयंक फाउंडेशन ने दिवाली उत्सव पर इस वर्ष भी अपना ट्रेडमार्क अभियान ‘ यह दीवाली, हेलमेट वाली’ चलाने का फैसला किया है। इस दीपावली पर लोगों को सुरक्षा कवच -हेलमेट उपहार के रूप में बदलने के लिए प्रेरित करना इस अभियान का […]

You May Like

advertisement