बिहार:पति का आरोप, पत्नी दिन रात चिपकी रहती है मोबाइल से, नहीं रखती ख़्याल

एम एन बादल

पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में 25 जून को कुल 21 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें बरसों से बिछड़े हुए 6 जोड़ी पति पत्नी को समझा-बुझाकर उनका घर फिर से बसा दिया गया तीन मामलों में समझाने बुझाने के बाद भी जब उभय पक्ष अपनी जिद पर अड़े रहे तो उन्हें थाना अथवा न्यायालय से अपने मामले के सुलझा लेने का सुझाव दिया गया धमदाहा थाना एक पत्नी की शिकायत की उसके पति उसका भरण पोषण अच्छी तरह से नहीं करते हैं साथ ही काफी मारपीट किया करते हैं एक लड़की पैदा हुई थी वह भी मर गई दूसरी संतान गर्भ में पल रही है किंतु पति पेट में ही मारपीट किया करता है वही पति का कहना है सारे फसाद की जड़ मोबाइल है पत्नी दिन-रात मोबाइल से चिपाकी रहती है बोलने पर झगड़ा झंझट होता है समझाने बुझाने पर दोनों ने अपनी अपनी गलती को स्वीकार किया और भविष्य में मिलजुल कर रहने की कसम खाई श्रीनगर एक पत्नी कटिहार जिला के काढ़ागोला स्थित अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत की वाह पांच बच्चा की मां है इसके बावजूद अपने पापा के बहकावे में आकर वह भाग जाती है पत्नी का कथन है 5 बच्चों का परवरिश भी ठीक से नहीं करता है केंद्र के समझाने पर इंद्र सिंह खुशी खुशी विदा हो जाते हैं चूनापुर मधुबनी एक पत्नी आरोप लगा शराब पीकर उसके साथ मारपीट किया करता है केंद्र द्वारा समझाने बुझाने पर पति शराब न पीने की कसम खाता है और बांध बना कर दे देता है मीरगंज कजरा एक पत्नी शिकायत करती है अक्सर शराब पीकर उसका पति उसके साथ मारपीट किया करता है पति केंद्र को आश्वासन दुलारा ऐसी गलती नहीं होगी मामले को सुलझाने में केंद्र के सदस्य स्वाति वेशन 3 दिलीप कुमार दीपक जीनत रहमान रविंद्र शाह प्रमोद जायसवाल ए एसआई मनोरमा देवी ने अहम भूमिका निभाई इस अवसर पर

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:मण्डलीय कार्यालयों के 178 अधिकारियों/कर्मचारियों का हुआ वैक्सीनेशन

Fri Jun 25 , 2021
जेडीसी के निर्देश पर मण्डलीय विकास भवन में हुआ वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन       आज़मगढ़ 25 जून — कोविड-19 के संक्रमण को प्रभावी रूप से नियन्त्रित करने हेतु वैक्सीनेशन की अनिवार्यता और महत्ता के दृष्टिगत संयुक्त विकास आयुक्त पीएन वर्मा के निर्देश पर शुक्रवार को मण्डलीय विकास भवन के सभागार में […]

You May Like

advertisement