बिहार:प्रो एमपी सिंह का पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया भव्य स्वागत

प्रो एमपी सिंह का पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया भव्य स्वागत

अररिया संवाददाता

पूर्णिया विश्वविद्यालय में पीजी की मान्यता दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए 19 अगस्त को पूर्णिया विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य प्रोफेसर एमपी सिंह का पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ रविंद्र नाथ ओझा द्वारा बुके देकर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पीजी की मान्यता नहीं देने के कारण सैकड़ों छात्रों का भविष्य दांव पर लगा हुआ था। इसको लेकर विश्वविद्यालय काफी चिंतित था। कुलसचिव ने कहा कि इस समस्या के निराकरण के लिए कुलपति महोदय द्वारा डॉ दिलीप दिलीप जयसवाल की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय समिति का गठन किया गया जिसमें प्रोफेसर एमपी सिंह जी भी शामिल थे। उनके द्वारा समय-समय पर कुलपति महोदय तथा मेरे ऊपर दबाव बनाते रहे जिसके चलते समिति को दो बार पटना जाकर शिक्षा सचिव से वार्ता कर उनको वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया। जिसका सुखद परिणाम सामने है। इस अवसर पर सिंडिकेट सदस्य एमपी सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय इकाई द्वारा पीजी की मान्यता को लेकर सिंडिकेट का घेराव किया गया था जिसमें हम लोगों ने उनसे वादा किया था की पीजी की मान्यता अवश्य मिलेगी आप लोग निश्चिंत रहें। उसी दबाव के चलते कुलपति महोदय द्वारा समिति का गठन किया गया। एमपी सिंह ने कहा कि समिति तथा कुलपति डॉ राजनाथ यादव जी और कुलसचिव डॉ रविंद्र नाथ ओझा जी अथक प्रयास का परिणाम है कि राज सरकार द्वारा पीजी को मान्यता दिया गया।
इस अवसर पर शशि शेखर कुमार, रवि गुप्ता, अभिषेक आनंद, अजीत रंजन, अभिषेक कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:प्रखंड परिसर में पड़ा सैनिटाइजर बढ़ा रहा है सरकार की शोभा

Sun Aug 22 , 2021
प्रखंड परिसर में पड़ा सैनिटाइजर बढ़ा रहा है सरकार की शोभा। भरगामा से मो माजिद अररिया।वैश्विक संक्रमण कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार के निर्देश के बावजूद विभिन्न पंचायत क्षेत्र में सेनीटाइजर छिड़काव नहीं किया गया है । छिड़काव के लिए सेनीटाइजर की खरीद पंचायत मद से पूर्व में […]

You May Like

advertisement