बिहार:बच्चे देश के भविष्य ,इन्हें बेहतर तालीम व तरबियत दें,,शाहनवाज़ आलम

,,बच्चे देश के भविष्य ,इन्हें बेहतर तालीम व तरबियत दें,,शाहनवाज़ आलम।

,,मदरसा जामिया आयशा सिद्दीका का बोआरीबाद में हुआ उदघाटन।

कैप्शन ,मदरसा के उदघाटन के अवसर पर मंच पर मौजूद अतिथि।

अररिया से मो माजिद

बच्चे देश के भविष्य होते हैं । ऐसे में जरूरी है कि उन्हें बेहतर से बेहतर तालीम और अच्छे ढंग से उसकी तरबियत करें । जिन बच्चों की बुनियादी तालीम बेहतर और मजबूत होगी उसे आगे चलकर कोई दिक्कत नही होगी । ये बातें बतौर मुख्य अतिथि जोकीहाट के युवा विधायक शाहनवाज़ आलम ने कही।वे शनिवार की देर शाम मदरसा जामिया आयशा सिद्दीका उमर नगर बोआरीबाद वार्ड नंबर सात अररिया में मदरसा के उदघाटन के मौके पर कही।विधायक शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सभी लोग अपने बेटा और बेटी दोनों को समान रूप से तालीम दें ।इसके अलावा बच्चों को दिनी ,दुनियावी ,आधुनिक और तकनीकी शिक्षा दें । आज इसकी जरूरत है।सिर्फ डिग्री वाली शिक्षा ही आज बेरोजगारी का कारण बना हुआ है।उन्होंने कहा तालीम के बगैर इंसान नमोकम्मल है ।तालीम से तरक्की के सभी दरवाज़े खुलते है। आज सुदुर ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में मदरसा ही तालीम देकर गरीब बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ रही है।आज वही कौम और मुल्क विकसित है जहां शिक्षा है।इसीलिए सभी लोग शिक्षा को अपनी पहली प्राथमिकता में शामिल करें । मौके पर उदघाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए मदरसा दारुल उलूम रहमानी ज़ीरो माइल के नाज़िम मुफ़्ती अलीम उद्दीन ने कहा कि आज तालीम वक्त की सबसे अहम जरूरत बन चुकी है।तालीम के बगैर इंसान अंधा के मानिंद है।उन्होंने कहा आज हमारे छोटे छोटे बच्चे गलत नशा की चपेट में आ गए है।।ऐसे में बच्चों के माता पिता को इसपर खास तौर से ध्यान देने की जरूरत है।वरन हम अपने बच्चे के भविष्य को बर्बाद करने के ज़िम्मेदार खुद होंगे।आज सबसे ज़्यादा नशा के खिलाफ मुहिम चलाकर काम करने की जरूरत है।मदरसा के संस्थापक और भूमिदाता एमआईएम के जिला अध्यक्ष मीर राशिद अनवर ने बताया कि बोआरीबाद बिल्कुल नया मुहल्ला बसा है।जहां ज़्यादातर गरीब और मजदूर लोग रहते हैं । यहां पर कोई सरकारी स्कूल भी अभी नही है। ऐसे में इन गरीब बच्चों को शिक्षा मिल जाए इसको लेकर मैंने इस मदरसा की स्थापना की है। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अररिया का मुद्दा के संस्थापक फैसल जावेद यासीन ने राशिद अनवर को इस नेक काम के लिए बधाई दी और कहा कि जबतक इस मदरसे में बच्चे तालीम हासिल करेंगे निश्चित रूप से इन नेक काम का सवाब राशिद भाई और उनके परिवार को मिलता रहेगा।मौके पर काफी तादाद में लोग शामिल थे ।मुफ़्ती अलीम उद्दीन साहब की दुआ के बाद प्रोग्राम संपन्न हो गया ।मंच संचालन मौलाना जशीम उद्दीन ने किया । मदरसा बनने से मुहल्ला के लोगों में काफी खुशी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:गणपति पूजा आर्य नगर हाट स्थित कसबा में काफी धूमधाम एवं स्वच्छ वातावरण में मनाई जा रही है

Sun Sep 12 , 2021
गणपति पूजा आर्य नगर हाट स्थित कसबा में काफी धूमधाम एवं स्वच्छ वातावरण में मनाई जा रही है। संवाददाता विक्रम कुमार पूर्णिया (कसबा)आर्य नगर हाट के काली मंदिर प्रांगण में स्थापित 3 फीट गणेश प्रतिमा का अनावरण भी तिवारी बाबा द्वारा किया गया। इस अवसर पर महोत्सव का शुभारंभ युवा […]

You May Like

Breaking News

advertisement