बिहार: सादगी से किया मरजान कौसर ने वॉर्ड संख्या 27 से और वार्ड नंबर 4 से ज्ञानेश्वरी शर्मा ने वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया

सादगी से किया मरजान कौसर ने वॉर्ड संख्या 27 से और वार्ड नंबर 4 से ज्ञानेश्वरी शर्मा ने वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया

अररिया

प्रथम चरण के नगर पालिका चुनाव प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को कुल 51 वार्ड प्रतियाशीयों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी क्रम में सादगी से अपने समर्थकों व शुभचिंतकों के साथ वार्ड संख्या 27 से मरजान कौसर पति मो इबरार अहमद सिद्दीकी ने नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद वार्ड प्रत्याशी मरजान कौसर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जनता ने फिर से मौका दिया तो वार्ड का सर्वांगीण व चहुमुंखी विकास करेंगे। शेष बचे हुए कार्यों को पूरा करेंगे। सबका साथ, सबका विश्वाश और सबका विकास की तर्ज पर पूरे वार्ड में हीन भावना से दूर सभी का सेवा के रूप में काम करूंगी।
उन्होंने आगे कहा कि नगर के वार्ड संख्या 27 में जितने भी समस्याएं हैं, उन सभी समस्याओं का निदान करूंगी। साथ ही साथ सड़क, नाला,बिजली,साफ सफाई,सुरक्षा,पानी का समुचित व्यवस्था,बुनियादी सुविधाएं को लेकर विशेष ध्यान दूंगी।
साथ ही साथ वार्ड 27 को सौंदरीयकरण कर वार्ड स्तर पर चहुमुखी विकास करना मेरी पहली प्रार्थिमिकता होगी । वार्ड स्थित जो भी समस्याएं हैं, हम उसे प्राथमिकता के साथ खासकर महान जनता से मशवरा लेकर पूरा करेंगे। विशेषकर वार्ड से सड़क नाला,बिजलीकरण,साफ सफाई,आवास,हर घर जल का नल व स्वच्छ पानी का व्यवस्था करना ,साथ ही साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम करूंगी। इनके साथ प्रस्तावक नजमा खातून और समर्थक कुलसुम व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो इबरार अहमद सिद्दीकी भी मौजूद थे।
वहीं वार्ड नंबर 4 से ज्ञानेश्वरी शर्मा पति राकेश शर्मा ने पूजा अर्चना कर पूरी सादगी के साथ वार्ड पार्षद हेतु नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया को बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता वार्ड की सभी समस्याओं को दूर करने की रहेगी और सब को लेकर साथ चलूंगी। इस मौके पर अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष मदन लाल अग्रवाल, महेश केडिया, अजय केडिया, चतुर अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, राकेश शर्मा, प्रस्तावक राजकुमारी देवी, समर्थक बजरंग लाल अग्रवाल, गणेश अग्रवाल ,आदि शामिल थे। वार्ड पार्षद प्रत्याशी ज्ञानेश्वरी शर्मा ने कहा कि प्रथमिकता से क्षेत्र का समुचित विकास करेंगे। अंत में दोनो प्रत्याशियों ने कहा कि अगर महान मतदाताओं का दुआ व आशीर्वाद रहा तो ठीक तरह से भ्रष्टाचार मुक्त समाज सेवा करेंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: अलगाववादी और पीएफआई के जाल को कुचलने के लिए है गृह मंत्री का सीमांचल दौरा:अश्विनी कुमार चौबे

Tue Sep 20 , 2022
अलगाववादी और पीएफआई के जाल को कुचलने के लिए है गृह मंत्री का सीमांचल दौरा:अश्विनी कुमार चौबे अररियाभारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह का दोदिवसीय दौरा सीमांचल में अलगाववादी और पीएफआई के फैले जाल को कुचलने के लिए है। जिसके कारण तुष्टीकरण की नीति अपनाने वालों में छटपटाहट है।उपरोक्त […]

You May Like

Breaking News

advertisement