बिहार:एकता की गारंटी है हमारा स्वतंत्रता दिवस,,,,,, डॉ राम नारायण भारती

एकता की गारंटी है हमारा स्वतंत्रता दिवस,,,,,, डॉ राम नारायण भारती

अररिया से मो माजिद

पूरे नगर में 75 वीं स्वतंत्रता दिवस समारोह रविवार को देश भक्ति भरे माहौल में मनाया जाएगा। जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। जिले के सभी लोग अपने अपने बच्चों को झंडे बैनर वगैरह भी बाजार से खरीद कर दे चुके हैं । शिवपुरी स्थित भारती सेवा सदन ट्रस्ट कार्यालय व आरएन भारती हॉस्पिटल जोकीहाट में डॉक्टर राम नारायण भारती के नेतृत्व में झंडोत्तोलन किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उन्होंने शहीदों को नमन किया, जिसके बदौलत आज हम आजाद हैं। डॉ भारती ने आगे कहा कि हमें तो आजादी मिल गई, लेकिन बहुत सारे ऐसे कुरीतियां अभी भी समाज में मौजूद हैं, जिन्हें भगाना बहुत जरूरी है। वह रोग अशिक्षा का है, जिन्हें शिक्षा के प्रकाश से समाज में बुरी कुरीतियों को हटाकर एक खुशहाल समाज का निर्माण करना है। यह उद्देश्य और संकल्प हम सभी को होना चाहिए, ताकि लोकतंत्र में स्वतंत्रता दिवस का सही उद्देश्य निकल सके। उन्होंने कहा कि हमारा स्वतंत्रता दिवस एकता की गारंटी है। इस मौके पर उन्होंने पूरे जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी व मुबारकबाद दी है, और कहा कि जिले में समस्या मूलक जितनी भी समस्याएं हैं, उन्हें जिला पदाधिकारी जल्द से जल्द निदान करें ।उन्होंने जिला पदाधिकारी अररिया से शिवपुरी मोहल्ले के लोगों को कोल्ड स्टोरेज से पहले पहले प्राथमिक विद्यालय परिसर से होकर उत्तर मैदान तक जाने वाली कच्ची सड़क जहां दोनों और घनी जनसंख्या की आबादी है, पक्की सड़क निर्माण करने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि आजादी से अब तक यह सड़क कच्ची ही है। जहां बरसात के मौसम में कमर भर पानी होकर लोगों को आना-जाना करना पड़ता है ।खासकर बच्चों व महिलाओं को काफी समस्याएं होने लगती है।
अररिया फोटो नंबर

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:पनोरमा ऑटोमोबाईल्स का उद्घाटन आज

Sat Aug 14 , 2021
पनोरमा ऑटोमोबाईल्स का उद्घाटन आज। छातापुर(सूपौल) प्रखण्ड मुख्यालय के रामपुर सिद्दिकी चौक के समीप महिद्रा(first Choice)पनोरमा ऑटोमोबाईल्स का आज दिन के 01 बजे होगा उद्घाटन इस आश्य की जानकारी पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा ने दी हैं. उन्होने बताया की आजादी के 75 वर्ष बाद भी कोशी […]

You May Like

advertisement