बिहार:सदर विधायक ने केन्द्रीय विद्यालय के जमीन का निबंधन निःशुल्क कराने का याचिका दिया

संवाददाता-विक्रम कुमार

पूर्णिया सप्तदश बिहार विधान सभा के तृतीय सत्र के प्रथम दिन सदर विधायक विजय खेमका सदन की कार्यवाही में भाग लिया | विधान सभा अध्यक्ष की अनुमति से आज सदन में वित्तीय वर्ष 2021-22 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन मा0 उपमुख्य मंत्री बिहार द्वारा किया गया | सदर विधायक विजय खेमका आज सदन में याचिका के माध्यम से पूर्णिया चुनापुर हवाई अड्डा के पास भारतीय वायु सेना द्वारा 12.91 एकड़ जमीन केंद्रीय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए दिया गया परंतु जमीन का निबंधन नहीं होने के कारण अबतक विद्यालय भवन निर्माण कार्य लंबित है | सदर विधायक ने सरकार से पूर्णिया में केन्द्रीय विद्यालय भवन निर्माण हेतु उक्त जमीन का निबंधन निशुल्क करने का याचिका दिया | सदर विधायक सदन में निवेदन के माध्यम से पूर्णिया पूर्व प्रखण्ड के MMGSY सड़क के रानीबाड़ी चौक से दिग्घी पोखर भाया संथाली टोला तक के पथ निर्माण कराने का निवेदन दिया | सदर विधायक ने कहा सप्तदश विधान सभा के द्वितीय सत्र में याचिका के माध्यम से सरकार से पूर्णिया पूर्व प्रखण्ड के दमका घाट पर पूल निर्माण कराने की मांग किया था | जिसके जबाब में सरकार उक्त पूल के निर्माण हेतु विभाग को स्थल निरीक्षण कर फ़िजीबिलिटी रिपोर्ट के साथ DPR बनाकर भेजने को कहा | पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता द्वारा दिनांक 24-07-2021 को दमका घाट का निरीक्षण मंडल अध्यक्ष चन्दन पासवान एवं डॉ0 मनोज साह के साथ सम्पन्न किया | सहायक अभियंता शीघ्र फिजिबिलिटी रिपोर्ट के साथ DPR बनाकर विभाग को अग्रेतर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट करेंगे | विधायक ने कहा दमका घाट पर पूल का निर्माण हो जाने से ग्रामीणों का शहर से जुड़ाव हो जाएगा तथा आवागमन सुगम हो जाएगा | सदर विधायक ने कहा बिहार विधान सभा के इस सत्र में क्षेत्र के विभिन्न विकास के मुद्दे को तारांकित प्रश्न, ध्यानाकर्षण, याचिका, निवेदन तथा शून्यकाल के माध्यम से उठायेंगे | सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया पूर्व प्रखण्ड के बियारपुर पंचायत के वार्ड संख्या – 2 रानीपतरा गाँव निवासी सकलदेव उरांव की दो पुत्री काजल कुमारी व राधा कुमारी की शुक्रवार को धार में डूबने से हुई मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के आत्मा की शांति के लिए प्रभु से कामना किया तथा मृतक के परिजन को इस दुख की घड़ी में दुख सहने की ईश्वर से कामना करता हूँ | विधायक ने कहा दोनों मृतक के परिजन को जल्द सरकारी आपदा सहायता राशि 4-4 लाख देने के लिए प्रशासन को कहा |

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:मुमुक्ष आश्रम कौलेश्वर धाम (कइली) पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

Mon Jul 26 , 2021
विवेक जायसवाल की रिपोर्ट अतरौलिया आजमगढ़ श्रावण मास के पहले सोमवार को मुमुक्ष आश्रम कौलेश्वर धाम (कईली ) पर स्थित प्राचीन शिव लिंग पर जलाभिषेक करने हेतु श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा। लोग फूल, माला, बेलपत्र , भांग, धतूरा आदि लेकर हर हर महादेव तथा ओम नमः शिवाय का जाप […]

You May Like

Breaking News

advertisement