बिहार:सलोनी कुमारी ने सुमन सारदा को हराकर सेमीफाइनल मुकाबले में जगह बनाई

सलोनी कुमारी ने सुमन सारदा को हराकर सेमीफाइनल मुकाबले में जगह बनाई।

खिलाड़ियों की उत्साह देखने लायक है।
=========.======
खेल प्रेमियों की भारी संख्या खिलाड़ियों की उत्साह बढा रही है।

पूर्णिया संवाददाता

  पूर्णिया। पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में पूर्णिया जिले के बालक एवं बालिका काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बैडमिंटन,बास्केटबॉल,  बॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में युवा खिलाड़ी गण जमकर खेल रहे हैं। और उनकी उत्साह देखने लायक है।
 उक्त आशय की जानकारी बिहार अंडर 16 चयन समिति पूर्व सदस्य सह क्रिकेट प्रशिक्षक व पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के आयोजन सदस्य हरिओम झा ने दी। और कहा कि पनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित ई होम स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परिसर युवा खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन खेल मैदानों से एक है। जहां एक ही परिसर में क्रिकेट, बैडमिंटन, बास्केटबॉल बॉलीबॉल ,आउटडोर जीम, चिल्ड्रन पार्क युवा खिलाड़ियों को मनमुग्ध कर रहे हैं।  पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन श्री संजीव मिश्रा सर स्वयं भी युवा खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित रहते हैं। और युवा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हौसला अफजाई करते नजर आते हैं। यह बहुत ही सुन्दर नजारा देखने को मिलता है।
 आज खेले गए मैचों के परिणाम निम्नलिखित हैं।

प्रथम सत्र सुबह 7 बजे से 11 बजे ।

  मैच परिणाम :-

बैडमिंटन बालिका वर्ग अंडर 16 आयु वर्ग में।

1.रसि पिरयदरसि ने आस्था कूमारी को 21-11 से हरा कर अपना मैच जीती।
2 मोखसादा ने गजाला सेख को 21-18 से हराई।
3 भावना कूमारी के नहीं आने से खूसि कूमारी को वाक ओवर दे दिया गया।
4 सनिधी भारती ने जेबा एजाज को 21-15 से हराई।
बॉलीबॉल :- बालक वर्ग में।
=============
1.हाई स्कूल चम्पानगर ने एस आर डी ए भी स्कूल को 26-16 से हराया।

बॉलीबॉल :- बालिका वर्ग में

1.राज्यकीय गर्ल्स हाई स्कूल ने जे पी नगर को 15-04 हराई।
पूर्णिया एथलेटिक्स क्लब ब्लू ने पूर्णिया एथलेटिक्स क्लब ग्रीन को 22-08 हराई।

बास्केटबॉल :- बालक वर्ग में।

पूर्णिया एथलेटिक्स रेड ने पूर्णिया एथलेटिक्स ग्रीन को 43-11 हराया।

द्वितीय सत्र :- अपराह्न 3 बजे से संध्या 7 बजे तक।

   बैडमिंटन :- बालिका वर्ग ओपन टू आल में।

1 सलोनी कुमारी ने 21-07, 21-03 सुमन सारदा को हराई।
2 रौशनी ने खुशी को वाक ओवर दी।
3 समीमा गाजी ने 21-09,21-06 से अनीशा प्रिया को हराई।
4 मिलन ने 21-08,21-09 से गुनजा को हराई।

बॉलीबॉल :- बालक वर्ग में।

1.पाई ने बाईट केरियर स्कूल को 26-16 हराया।
बास्केटबॉल बालक वर्ग में।
1. वारियर्स ने पूर्णिया एथलेटिक्स क्लब 29-07 हराया।
2. शौर्य ने डैफोडिस को 122-5 से हराया।
बैडमिंटन बास्केटबॉल, बॉलीबॉल के प्रतियोगिता के मैच में मैच रेफरी एवं अंपायर और स्कोरर की भूमिका बेहतरीन तरीके निभा रहे हैं मो एजाज अहमद, मो नैय्यर अली, विक्की , रंजन कुमार पटनायक,मो मंजर मोहशिम, मिटू कुमार, मदन कुमार, मो अफरोज आलम, रजनीश पाण्डेय, भास्कर दुबे , पुनित कुमार एवं व्यवस्था की जिम्मेवारी राजू कामती बखूबी निभा रहे हैं।
पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के दौरान काफी संख्या में अभिभावक एवं खेल प्रेमियों मौजूद थे।
दिनांक 23/10/21 को प्रथम सत्र में सुबह 7 बजे से।
1.रानी कुमारी बनाम प्रिया कुमारी 2
2. अनुराधा कुमारी बनाम प्रिया कुमारी 1
3. समीमा गाजी बनाम खुशी कुमारी।
4 सीता कुमारी बनाम मोनी कुमारी।

भोलीवाल बालक:-

1.राइजिंग शमशेर बनाम पूर्णिया एथलेटिक्स।
2.एलुमनी डी ए वी बनाम स्पोर्ट्स फिजिकल एकाडमी
बास्केटबॉल बालक:-
=============
1.पूर्णिया एथलेटिक्स कलब बी बनाम स्कल क्रशर।

  1. पूर्णिया एथलेटिक्स ए बनाम डेफोडिस।

द्वितीय सत्र अपराह्न 3 बजे से संध्या 7बजे

1. पूर्णिया एथलेटिक्स बनाम एस आर डी ए भी ।
  1. कोशी कोलनी बनाम पूर्णिया कोलेज इंजीनियरिंग।
    भोलीबाल बालक:-
    ============
    1.जेएनभी बनाम किंग्स क्लब।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:चलती मोटरसाइकिल में घुसा सांप

Sat Oct 23 , 2021
जालौन,, चलती मोटरसाइकिल में घुसा सांप,,,, मोटरसाइकिल चला रहे युवक ने सांप देखा तो सड़क पर पटक दी वाइक,,,, मोटरसाइकिल की हेडलाइट में घुसे सांप का किया गया रेस्क्यू, बड़ी मुश्किल से मोटरसाइकिल से निकला सांप अपनी जान बचाकर भागा सांप के मोटरसाइकिल से निकलने के बाद युवक ने ली […]

You May Like

advertisement