बिहार:विहिप ने किया हिन्दू संस्कार दीक्षा कार्यक्रम

विहिप ने किया हिन्दू संस्कार दीक्षा कार्यक्रम

संवाददाता विक्रम कुमार

विश्व हिन्दू परिषद ने शनिवार को पूर्णिया ज़िले के क़स्बा प्रखंड के राणीसती चौक स्थित आर्य समाज मन्दिर प्रांगण में लगभग 250 सनातन हिंदुओं को सनातन परंपरा का ज्ञान देते हुए सनातन हिन्दू संस्कार दीक्षा कार्यक्रम किया।जिसमें आर्य समाज के गणमान्य अधिकारियों सहित विहिप कार्यकर्ता एवं समाज के क़ई प्रबुद्धजनों ने हिस्सा लिया।विहिप धर्म प्रसार क्षेत्र प्रमुख जवाहर झा, प्रांत परियोजना प्रमुख श्वेताभ मिश्रा ,प्रान्त मंत्री राजकिशोर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी विवेक कुमार लाठ(सोनू) ने सयुक्त रूप से बतलाया कि ईसाई मिशनरी के दुष्प्रभाव में आये लोगों ने हिन्दू संस्कृति के प्रचार-प्रसार एवं रक्षा के लिये हमसे संपर्क किया था।जिन्हें पूजन-पठन,हवन -यज्ञ की शुद्ध सनातन परंपरा के विषय में बतलाया गया।विहिप नेताओ ने कहा कि भारत को आर्यावर्त भी कहा जाता हैं।ये हिन्दू राष्ट्र हैं जो सनातनी परम्परा से चलता हैं।कार्यक्रम प्रमुख विवेक कुमार लाठ एवं अर्जुन सिंह ने कहा कि विश्व का कल्याण सनातनी हिन्दू परम्परा को सुविकर कर उस के मार्गों पे चलने से ही सम्भव हैं।यहाँ के मूलनिवासी सनातनी हिन्दू ही हैं।और भारत को विश्व गुरु सनातनी हिन्दू परम्परा को मानकर ही बनाया जा सकता हैं।जिसके लिये हमसबों ने आज यहाँ सनातन हिन्दू परंपरा में जीने के तरीके सीखें हैं।हिन्दू संस्कार दीक्षा कार्यक्रम के तहत लोगों को हवन,पूजन,जाप,सूर्य नमस्कार,गो पालन,तुलसी पूजन,धरती पूजन ,माता-पिता को प्रणाम करने,मनुष्य एवं अन्य जीवों के प्रति दया का भाव रखने एवं हनुमान चालीसा आदि के पाठ करने का ज्ञान दिया गया।कार्यक्रम में झारखंड से आदिवासी समाज के गुरु रामु बाबा ने विशेष रूप से अनुसूचित जाति एवं जनजाति के हिंदुओ को हवन पद्द्वाती का ज्ञान दिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्म प्रसार के क्षेत्र प्रमुख जवाहर जी, प्रांत परियोजना प्रमुख श्वेताभ मिश्रा, विहिप प्रान्त मंत्री राजकिशोर सिंह,डॉक्टर शंभू प्रसाद सिंह प्रांत उपाध्यक्ष धर्म प्रसार,अजय गर्ग प्रांत मंत्री धर्म प्रसार ,धर्म प्रसार के प्रांत अधिकारी राजीव श्रीवास्तव ,पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष अमरनाथ सिंह,शशि नाथ दास प्रांत उपाध्यक्ष,धर्माचार्य रामु बाबा, विहिप ज़िला प्रचार प्रसार प्रमुख विवेक कुमार लाठ(सोनू),क़स्बा विहिप प्रखंड मंत्री मुकेश कुमार,कुणाल कुमार,रौनक कुमार,नगर मंत्री अनिल यादव,अररिया से मिरिणाल कुमार,मिर्त्यंजय सिंह,प्रखंड बजरंगदल सयोंजक अर्जुन सिंह, सहित क़ई दायित्वन सक्रिय कार्यकर्ता एवं समाज के प्रबुद्धजन सम्मलित थे।
आर्य समाज की उपरधाना शांति लता आर्या के देखरेख में।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:कसबा के थाना रोड़ पर खादिम का एक्सक्लूसिव शोरूम का 17 सितंबर होगा शुभारंभ

Sun Sep 12 , 2021
कसबा के थाना रोड़ पर खादिम का एक्सक्लूसिव शोरूम का 17 सितंबर होगा शुभारंभ। संवाददाता विक्रम कुमार अब कसबा के लोगों को जीते, चप्पल से जुड़े किसी भी तरह सामानों के लिए पूर्णिया, कोलकाता या पटना नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि कसबा में सबसे पहला और एक्सक्लूसिव खादिम का शोरूम 17 […]

You May Like

Breaking News

advertisement