बिहार:विश्व जनसंख्या दिवस- स्वास्थ्य संस्थानों में परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों का वितरण कर किया गया जागरूक

विश्व जनसंख्या दिवस- स्वास्थ्य संस्थानों में परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों का वितरण कर किया गया जागरूक :-

जिले में मना विश्व जनसंख्या दिवस:

स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना इसका मुख्य उद्देश्य:— सिविल सर्जन

जनसंख्या स्थिरीकरण को ले योग्य दंपतियों के बीच अस्थायी साधनों का वितरण:—

जिला में मंगलवार को प्रजनन स्वास्थ्य, परिवार नियोजन और सतत विकास को लेकर आम लोगों तक सही जानकारी पहुंचाने व लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल परिसर से सुबह में सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मियों के साथ जिला साइकिल एसोसिएशन के द्वारा साइकिल रैली निकाली गई। इस अवसर पर सिविल सर्जन, आईएमए के जिलाध्यक्ष डॉ एके सिन्हा, साइकिल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार, एनसीडीओ डॉ वीपी अग्रवाल, डीपीएम सोरेंद्र दास, डीसीएम संजय दिनकर, डीपीसी डॉ सुधांशु शेखर, केयर इंडिया के डीटीएल आलोक पटनायक, डीपीएचओ सनत गुहा, पीसीआई के डीसी अयाज असरफ सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना इसका मुख्य उद्देश्य: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने कहा कि दुनिया भर में विश्व जनसंख्या दिवस प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को मनाया जाता है। क्योंकि पूरी दुनिया में जनसंख्या का दर काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है। जिस कारण उत्पन्न होने वाली समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है। साथ ही लोगों में जनसंख्या से संबंधित मुद्दों के समाधान और भविष्य में इस समस्या से कैसे निपटा जाना है, को लेकर गहन चिंतन किया जाता है। दुनिया में ग्लोबल वार्मिंग बढ़ने के कारण पर्यावरण में तेजी से बदलाव हो रहा है। लोगों को स्वास्थ्य और शिक्षा सहित कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में विश्व जनसंख्या दिवस के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना इसका मुख्य उद्देश्य है। विश्व जनसंख्या दिवस पर वैश्विक जनसंख्या से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों -प्रजनन स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, लिंग असमानता एवं गरीबी जैसी विभिन्न चुनौतियों से संबंधित लोगों को जागरूक करना है। इसी उद्देश्य से 11 से 31 जुलाई के पखवाड़े के मध्य विशेष रूप से परिवार नियोजन कैंप का आयोजन भी किया जाना है।

जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर योग्य दंपतियों के बीच अस्थायी साधनों का किया गया वितरण:
वहीं दूसरी तरफ पूर्णिया पूर्व पीएचसी के अंतर्गत रानीपतरा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर योग्य दंपति के बीच सिविल सर्जन, एसीएमओ डॉ आरपी मंडल, एनसीडीओ डॉ वीपी अग्रवाल, स्थानीय एमओआईसी डॉ शारद कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से अस्थायी साधनों का वितरण कर विधिवत रूप से विश्व जनसंख्या दिवस सह मेला का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर डीपीएम, डीसीएम, केयर इंडिया के आलोक पटनायक, यूनिसेफ के शिव शेखर आनंद, बीएचएम विभव कुमार, जीएनएम अभिषेक गुप्ता, एएनएम पूजा, बबिता एवं रानी दास सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। इसके अलावा जिले के सभी अनुमंडलीय अस्पताल, रेफ़रल अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, एपीएचसी और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी साइकिल रैली निकाल कर जागरूकता अभियान चलाया गया। वहीं बैनर, पोस्टर, हैंडविल माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने कई जरूरी दिशा निर्देश दिया

Wed Jul 12 , 2023
जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ के मद्देनजर आज मंगलवार को जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में अपर समाहर्ता,आपदा प्रभारी ,एसडीआरएफ टीम कमांडेंट,कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ संभावित बाढ़ पूर्व की गई संवेदनशील स्थलों पर करवाए गए कार्य प्रगति एवं उपलब्धि को लेकर […]

You May Like

advertisement