बिलरियागंज आज़मगढ़: आजमगढ़ बिलरियागंज छीहीं बाजार शेयर ब्रोकर मर्चेट का फर्जी फर्म बनाकर करोड़ों रुपये लोगों की कमाई लेकर बेलाल व उसके रिस्तेदार हुए फरार

आजमगढ़ बिलरियागंज छीहीं बाजार शेयर ब्रोकर मर्चेट का फर्जी फर्म बनाकर करोड़ों रुपये लोगों की कमाई लेकर बेलाल व उसके रिस्तेदार हुए फरार

बिलरियागंज/आजमगढ़। शेयर बाजार में निवेश के नाम पर एक व्यक्ति करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गया। बिलरियागंज थाने में मुख्य आरोपी सैयद मोहम्मद बेलाल समेत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
स्टॉक ब्रोकर/व्यापारी की फर्जी फर्म बनाकर एक व्यक्ति ने बिलरियागंज क्षेत्र व अन्य कई जगहों के लोगों से करोड़ों रुपये ठगे. शेयर बाजार में पिछले कुछ सालों से वह दोगुने पैसे के नाम पर लोगों से पैसे वसूल करता था. केस दर्ज कराने वाले मोहम्मद शरीफ के मुताबिक, वह अपनी फर्जी स्टॉक ब्रोकर फर्म के जरिए करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गया है। पीड़ित को तब ठगा गया जब उसने सैयद मोहम्मद बेलाल द्वारा दिए गए जीएसटी नंबरों और फर्मों की जांच की तो पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। फर्जी चेक में दिए गए खाते में बैलेंस भी जीरो पाया गया। पीड़िता की ओर से बिलरियागंज थाने में दर्ज मामले में सैयद मोहम्मद बेलाल, उसकी पत्नी नेहा, भाई सुजातुल्लाह के अलावा, सैयद मो. आकिब, सैयद मो. परिवार के तालिब, सिबगतुल्लाह, राजा हैदर निवासी चिंही, अरशद, खालिद निवासी कोकिलपुर थाना कोतवाली जियानपुर, अली मुजफ्फर खालिसपुर थाना कोतवाली जीनपुर, साजिद सारिक शेख, निवासी शाबा, सीएचएस एसबी प्रशाला मार्ग ओशिवारा मुंटेड टॉवर समोर, नवी मुंबई महाराष्ट्र और एक अज्ञात शामिल हैं। . पुलिस ने आईपीसी की धारा 420,406,467,468 और 471 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़: जीवित्पुत्रिका व्रत- नहाय-खाय के साथ महिलाओं ने रखी निर्जला व्रत

Sun Sep 18 , 2022
जीवित्पुत्रिका व्रत- नहाय-खाय के साथ महिलाओं ने रखी निर्जला व्रत विवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया, आजमगढ़ आज रविवार को पड़ने वाले जीवित्पुत्रिका व्रत को लेकर शनिवार बाजारों में पूरी तरह से रौनक देखने को मिली, दुकानें पूरी तरह से सज चुकी है जहां जीवित्पुत्रिका व्रत को लेकर जमकर खरीदारी हो रही […]

You May Like

Breaking News

advertisement