बिलरियागंज आज़मगढ़: पत्रकार के निर्माणाधीन मकान को दबंगई से भाजपा नेता ने रोका पत्रकार के साथ की बदसलूकी

आजमगढ़ बिलरियागंज थाना क्षेत्र कस्बा बिलरियागंज
पत्रकार राजकुमार अपना पुराना मकान जरर्जर हो गया था पुराना मकान बनावा रहे थे उसी पुरानी नेव पर निर्माण करा रहे थे की उसी बीच भाजपा कार्य करता सुनील गुप्ता अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ जा कर पत्रकार का घर का बारजा का बास बलि फेकने लगा उसी बीच धमकी देने लगा की बारजा निकालोगे तो जान से मार देगें और उल्टा पत्रकार राजकुमार के खिलाफ थाना मे झूठा अपीलिकेसन दिया फिर पत्रकार ने थानाध्यक्ष को दंबग भाजपा कार्य करता सुनील गुप्ता के विडिओ दिखाया की कौसे पत्रकार के घर पर जा कर दंबगई कर रहा हैऔर बास बलि पटरा उखाड़ कर भेक दिया और सुनील गुप्ता बोला हम लखनऊ से लेकर आजमगढ़ तक ऐसे पत्रकार हम रोज देखते है जब जाहेगे तब मरवा देगें जान से हमारे घर अधिकारी भी है कुछ लोगों की धमकी भी आ रही है
यही सुनील गुप्ता राधा कृष्ण मंदिर का जमीन पर बढ कर बारजा निकलवा दिया दंबगई से कुछ नेता लोग सुनील गुप्ता के साथ मिलकर पत्रकार का घर निर्माण रोकवा दिया है फर्जी तरके से अपनी ही जमीन पर एक जाई जमीन 515 पर न्यायालय को गुमराह कर के झूठा स्टे लिया है जो की पत्रकार राजकुमार को जमीन 515 से कोई लेना देना नही है
सत्य तो जल्द आना है कोट तो जल्द ही फैसला सुनाने वाली है जब न्यायालय दंबग सुनील गुप्ता की विडिओ देखेगी कुछ नेता लोग पत्रकार को झूठा आशवासन दिया गया की आपस मे बैठ कर बात हो जाएगी 27तारीख को स्टे ले कर 28तारीख को बैठक किये और कहा जा रहा है की पत्रकार राजकुमार किसी की बात नही माने मगर किसी नेता ने यह नही कहा की जमीन के कागज मे जीसकी जितनी है वह अपना जमीन नाप कर दे दिया जाये 515 जमीन नपेगी तो दुध का दुध पानी पानी हो जायेगा हमें
सुनील गुप्ता बोले पत्रकार राजकुमार के घर परिवार को झूठा मुकदमा मे फसा दुगा और दुर दराज़ से धमकी मिल रही है सुनील गुप्ता के कुछ अपने आदमी भी हमारे घर पर निगरानी रख रहे है अगर हमारे घर परिवार को कुछ हुआ तो उसके जिम्मेदार भाजपा नेता सुनील गुप्ता होंगे
और ऐसे नेता लोग भाजपा मे रहगे तो
भाजपा की छबि और खराब ही होगी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नहाय-खाय के साथ सोमवार से शुरू होगा कुरुक्षेत्र की धरा पर छठ का पावन पर्व

Sat Nov 6 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161- 91877छाया – वीना उमेश गर्ग। छठ पर्व को लेकर पूर्वांचल के लोगों में भरी उत्साह।छठ पर्व को लेकर पूर्वांचल के लोगों की तैयारियां जोरो पर।श्री पूर्वांचल छठ पर्व महासभा के अनुसार कोरोना गाइडलाइन की होगी पालना। कुरुक्षेत्र, 6 नवम्बर :- पंचांग […]

You May Like

advertisement