प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में आएगी भाजपा ; चौहान जफर अंसारी

प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में आएगी भाजपा ; चौहान
जफर अंसारी
लालकुआं
लाल कुआं विधानसभा सीट से भाजपा से विधायक पद के प्रबल दावेदार पवन चौहान का दावा है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में आएगी उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में माहौल है और लोग सुशासन के नाम पर भाजपा को 60 से भी ज्यादा सीटें जिता कर फिर से प्रदेश की बागडोर सौंपेंगे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष तथा जिला मंत्री का भी दायित्व निभा चुके पवन चौहान ने कहा कि प्रदेश में भाजपा के पक्ष में एक तरफा लहर है तथा गैर भाजपा दल कहीं दूर दूर तक भी दिखाई नहीं दे रहे हैं उन्होंने कहा कि सभी गैर भाजपाई दल अगर 2022 में अपनी सीटों की गिनती एक साथ करें तो भी उन सभी का आंकड़ा दहाई का अंक नहीं छू पायेगा उन्होंने कहा कि आज प्रदेश को कुशल एवं मजबूत नेतृत्व मिला है तथा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अगुवाई में भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पर पूरी तरह खरा उतरी है उन्होंने कहा कि यही वजह है कि उत्तराखंड की जनता फिर से भाजपा के हाथों में सत्ता की चाबी सौंपने का मन बना चुकी है भारतीय जनता पार्टी से लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद के प्रबल दावेदार पवन चौहान ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में सरकार ने कई जन कल्याणकारी योजनाओं के द्वारा जनता को लाभ पहुंचाया है आज सुदूरवर्ती पर्वतीय अंचलों में भी विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं और स्थानीय आधार पर भी लोगों को रोजगार मुहैया कराए जाने के काम किए गए हैं

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केसरिया भारत द्वारा नगर निगम के सहयोग से चलाया गया स्वच्छता अभियान।

Mon Feb 22 , 2021
केसरिया भारत द्वारा नगर निगम के सहयोग से चलाया गया स्वच्छता अभियान। सेंट्रल डेस्क – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 मध्यप्रदेश छिंदवाड़ा :- केसरिया भारत अंतर्राष्ट्रीय हिंदू संगठन द्वारा नगर निगम छिंदवाड़ा, यातायात पुलिस छिंदवाड़ा के सहयोग से मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक स्वच्छता अभियान चलाया गया और […]

You May Like

advertisement