उत्तराखंड:चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, सीएम कर रहे है लगातार बैठक


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

अगले साल 2022 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में जहां सत्ता वापसी की चाह के साथ कांग्रेस पूरी ताकत झोंकने जा रही है वहीं बीजेपी ने भी अभी से कमर कस ली है। उत्तराखंड चुनावों की रणनीति तैयार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई जल्द ही पार्टी के कोर ग्रुप के साथ ‘चिंतन बैठक’ करेगी। सूत्रों ने बताया कि यहां चुनाव में जिन मुद्दों पर पार्टी की स्थिति कमजोर हो सकती है, उन पर इस ‘चिंतन बैठक’ में चर्चा की जाएगी। गौरतलब है कि हाल ही में राज्य सरकार में मची उथल-पुथल के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से हटाकर उनकी जगह तीरथ सिंह रावत को नियुक्त किया गया है।बैठक में बीते कुछ सालों से पार्टी की स्टेट यूनिट में आई दरार से लेकर विपक्ष की चुनौतियों पर बात की जाएगी।  भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, बैठक की तारीख अभी तय नहीं हुई है लेकिन इस चिंतन बैठक में राज्य में भाजपा की सत्ता बरकरार रखने की रणनीति पर चर्चा होनी है। सूत्रों ने बताया कि विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “राज्य सरकार द्वारा लागू की गई अच्छी योजनाओं को बढ़ावा देने के साथ-साथ पहाड़ियों और मैदानी इलाकों जैसे भौगोलिक विभाजन को संबोधित करने के बारे में गहन चर्चा की जाएगी।” बता दें कि अगले साल उत्तराखंड के अलावा यूपी, गोवा, गुजरात और हिमाचल में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी ने इसे लेकर भी तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 5 और 6 जून को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों संग बैठक करेंगे। इस समीक्षा बैठक में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की जाएगी। समीक्षा बैठक में जेपी नड्डा ने संगठन मंत्रियों और पदाधिकारियों से उनके राज्यों की सभी जरूरी जानकारियां मांगी हैं। इसके साथ ही पार्टी और संगठन के कामकाज की पूरी रिपोर्ट भी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मांगी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:कोरोना संक्रमण के चलते बुरी तरह बिगड़ा उत्तराखंड का पर्यटन उधोग, सरकार की कोशिशें तेज

Sat Jun 5 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक कोरोना की पहली लहर के बाद दूसरी लहर ने भी लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। कोरोना से जहां लोगों की मौत हुई वहीं इससे लोगों की आर्थिक स्थिति पर भी फर्क पड़ा है। कोरोना ने सबसे ज्यादा प्रभाव रोज कमा कर खाने वाले […]

You May Like

advertisement