उत्तराखंड:केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट के दौरे को लेकर बीजेपी ने तैयार की रूपरेखा


रिपोर्टर जफर अंसारी
मुकेश कुमार: लालकुआं आगमी 18 अगस्त को केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट के दौरे को लेकर भाजपा पूरी गर्मजोशी के स्वागत करने को तैयार है। इसी को लेकर लालकुआ विधानसभा क्षेत्र में बैठक कर कार्यक्रम कि रूपरेखा तैयार कि जा रही हैं। लालकुआ विधानसभा क्षेत्र में होने वाली रैली कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता एंव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि आगमी 18 को केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट का प्रदेश दौरा है। जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।
उन्होंने केन्द्र नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से मोदी सरकार ने नैनीताल सांसद अजय भट्ट पर विश्वास जताते हुए उन्हे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उसे उत्तराखंड वासियों में खुशी कि लहर है। उन्होंने कहा कि अजय भट्ट के नेतृत्व में बनने से लालकुआ वासियों की वर्षों पुरानी बाईपास की समास्या दूर होने जा रही है।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सांसद में बिन्दूखत्ता राजस्व गांव का मुद्दा उठाया। जो इतिहास में पहली बार हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार बिन्दूखत्ता राजस्व गांव को लेकर गंभीर है। जल्द ही इसमें सही परिणाम समाने आयेंगे।उन्होंने काग्रेंस को घेरते हुऐ कहा कि भाजपा जब भी सरकार में हमेशा राज्य के हित में काम किया है।
उन्होंने कहा कि काग्रेंस के राज्य में भ्रष्टाचार घोटालों बेरोजगारी पलायन में बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि आगामी 2022 के चुनाव भाजपा दोबरा सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा कि हरीश रावत बूढ़े हो चुके हैं और काग्रेंस उनके सहारे चुनाव लड़ रही है, जो दो बार चुनाव हार चुके हैं। इसलिए काग्रेंस कहीं नहीं है।
उन्होंने राहुल गांधी और हरीश रावत के फेसबुक एकाउंट बंद होने पर कहा कि कम्पनी अपनी नियमों से चलती है ना कि काग्रेंस के नियम के। उन्होंने कहा कि कम्पनी ने केन्द्रीय कानून मंत्री का भी फेसबुक एकाउंट बंद हुआ था। जब काग्रेंस बहुत खुश थी, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनायेगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:उच्च न्यायालय के आदेश पर सीमांकन करने पहुंची राजस्व टीम

Fri Aug 13 , 2021
विवेक जायसवाल की रिपोर्ट ‌‌‌‍‍‍‍‍‍‌‌‌‌‌‌‍ ‌ अतरौलिया आजमगढ़ बता दें कि प्रार्थी रतनपाल पुत्र रामअचल सा० बूढनपुर थाना अतरौलिया के द्वारा मा०उच्च न्यायालय में दायर याचिका संख्या 1115/2021 व विविध प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में ग्राम बूढनपुर के गाटा संख्या 145 व 147 व 158 व 30 व […]

You May Like

advertisement