रुद्रपुर से हटा कूड़ा का पहाड़ तो भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने कर दी यह मांग

मुख्य नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गपाल से की मुलाकात सुंदर पार्क बनाने का रखा प्रस्ताव

एम सलीम खान ब्यूरो

रुद्रपुर – शहर से बदनूमा कूड़े का साम्राज्य का आखिकार अंत हो गया है जैसे ही यह कूड़े का साम्राज्य खत्म हुआ तो भाजपा के वरिष्ठ नेता भारत भूषण चुघ हरकत में आ गए और इस जमीन पर एक जन उपयोगी सुंदर पार्क बनाने की मांग को लेकर उन्होंने नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गपाल को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा, नगर आयुक्त दुर्गपाल को संबोधित ज्ञापन में भाजपा नेता चुघ ने कहा कि उन्होंने और डीएम ने सालों पुरानी शहर की विकराल समस्या का निराकरण करने में अहम योगदान दिया इसके लिए नगर निगम के आयुक्त और डीएम बंधाई के पात्र हैं सालो यहां जन समुदाय के लिए बड़ी समस्या बने कूड़े के पहाड़ को जिस तरह जड़ से समाप्त कर दिया उससे आसपास के इलाकों और वहां रहने वाले लोगों का जीवन राहतमय बन गया है करीब छह महीने के अंदर यह कूड़े का पहाड़ जड़ से समाप्त कर दिया गया है, भाजपा नेता चुघ ने कहा कि अब इस जमीन पर मिट्टी का भरान कर यहां एक सुंदर पार्क की स्थापना की जाएं इसके अलावा यहां छायादार वृक्ष और फल फूलों के पौधे भी लगाए जाएं इस कूड़े के पहाड़ के साफ होने के बाद पहाड़ गंज रेशम बाड़ी रम्पुरा शांति कालौनी सहित अन्य लोगों को बड़ी राहत पहुंची है जिसके लिए जिलाधिकारी और नगर आयुक्त बंधाई के पात्र हैं इसके अलावा उन्होंने कहा कि भूरारानी की दुर्गा कालोनी में पिछले कई सालों से सड़क नहीं बनी है जिससे स्थानीय लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जनहित को ध्यान में रखते हुए करीब आधा किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना चाहिए इस दौरान ओम प्रकाश, राजकुमार, संजय सनी पासवान शुभम सुनील राज कोली सहित कई लोग मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

advertisement