बरेली: बैनर पर पीएम और सीएम के साथ स्मैक तस्कर की तस्वीर देख भाजपा के पदाधिकारियों ने की शिकायत

बैनर पर पीएम और सीएम के साथ स्मैक तस्कर की तस्वीर देख भाजपा के पदाधिकारियों ने की शिकायत

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : फतेहगंज पश्चिमी में प्रधानमंत्री के नाम बने संगठन का पदाधिकारी भी बन बैठा गैंगस्टर। बैनर पर पीएम और सीएम के साथ स्मैक तस्कर की तस्वीर देख भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने की शिकायत
फतेहगंज पश्चिमी _ मादक पदार्थों स्मैक तस्करी में संलिप्त रहे फतेहगंज पश्चिमी के कुख्यात स्मैक ड्रग्स तस्कर हिस्ट्रीशीटर उस्मान खान के बेटे फैजान खान ने पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से बचने के लिए नया पैंतरा आजमाया है। उसने प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान नाम के संगठन का प्रदेश मंत्री बनने के बाद एक कार्यक्रम भी कराया। जिसमें एक बड़ा बैनर भी लगाया गया था। उस बैनर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई वरिष्ठ नेताओं के फोटो लगाए गए थे। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में पोस्टर लगाने की बात भी सामने आई है। कई मामलों में फैजान खान के विरुद्ध भी एनडीपीएस में एफआईआर दर्ज है। पोस्टर और अखबार में विज्ञापन देख भाजयुमो नेताओं में खलबली मच गई। तीखी प्रक्रिया करते हुए (भाजयुमो) भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला मंत्री अमन सिंह और भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान एवं क्षत्रिय महासभा के जिला उपाध्यक्ष सचिन चौहान मंडल अध्यक्ष मुदित प्रताप सिंह की ओर से फतेहगंज पश्चिमी थाने में लिखित तहरीर दी गई है। जिसमें फैजान खान के विरुद्ध अवैध रूप से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के फोटो के साथ अपना फोटो लगाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। तहरीर की कॉपी मुख्यमंत्री कार्यालय लखनऊ, गृह सचिव कार्यालय लखनऊ, डीजीपी लखनऊ और एडीजी बरेली जोन एवं बरेली एसएसपी को भेजी गई है। तहरीर में कहा गया है कि प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना अभियान संगठन का भाजपा से कोई लेना देना नहीं है। फैजान खान उर्फ राजा पुत्र उस्मान खान निवासी फतेहगंज पश्चिमी का स्मैक तस्कर है। फैजान खान के पिता उस्मान खान और मां रेहाना बेगम के विरुद्ध एनडीपीएस के दर्जनों मुकदमे दर्ज होने के साथ-साथ गैंगस्टर की भी कार्रवाई हो चुकी है। इस संगठन में स्मैक तस्कर को पदाधिकारी बनाकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है। तहरीर के साथ फैजान खान, उस्मान खान और मां रेहाना बेगम के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई होने पर छपी खबरें और स्मैक तस्करी में संलिप्त रहने के दौरान प्रशासन द्वारा मकानों को ध्वस्त करने की कार्यवाही से संबंधित फोटो भी चस्पा किए हैं। उस्मान खान की करोड़ों की चल अचल संपत्ति भी तत्कालीन बरेली रहे एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने फ्रीज कराई थी। तहरीर की कॉपी ट्वीटर के जरिए बरेली पुलिस के ट्विटर पर भी पहुंची। जिसमें फतेहगंज पश्चिमी के प्रभारी निरीक्षक को जांच कर अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश देने की बात लिखी गई है।
मीरगंज सीओ हर्ष मोदी ने बताया भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। फैजान खान पर एनडीपीएस एक्ट के कई मुकदमे दर्ज है। जबकि उसका पिता उस्मान खान हिस्ट्रीशीटर है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: एसएसपी ने पहली कार्यवाही करते हुए सिपाही को छात्रा का फर्जी अकाउंट बनाकर पोर्न वीडियों अपलोड़ करने पर की कड़ी कार्यवाही भिजवाया जेल

Fri Mar 24 , 2023
एसएसपी ने पहली कार्यवाही करते हुए सिपाही को छात्रा का फर्जी अकाउंट बनाकर पोर्न वीडियों अपलोड़ करने पर की कड़ी कार्यवाही भिजवाया जेल दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने चार्ज लेते ही पुलिस कर्मियों को सुधर जाने की चेतावनी दी थी । आज इसी क्रम […]

You May Like

Breaking News

advertisement