वाराणसी :12 नवंबर को अमित शाह के वाराणसी आगमन पर भाजपा ने की तैयारी बैठक

पूर्वांचल ब्यूरो /अनुपम श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर 12 नवम्बर को वाराणसी के टीएफसी में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के सभी 403 विधान सभा प्रभारियों, पार्टी के 98 संगठनात्मक जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रभारियों की बैठक बुलाई है जिसको केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं प्रदेश के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान संबोधित करेंगे।इसी बैठक की व्यवस्था की दृष्टि से भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक सर्किट हाऊस में सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि 2022 में प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव का बिगुल फूंक चुका है। इसी उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी के 403 विधान सभा प्रभारियों ,98 जिला अध्यक्षों एवं जिला प्रभारियों की होने वाली महत्वपूर्ण बैठक के आयोजन करने का सौभाग्य काशी क्षेत्र को मिला है, वाराणसी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है इस दृष्टि से भी इस बैठक को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराना हम सबका दायित्व है।

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि दो सत्रो में सम्पन्न होने वाली इस बैठक के प्रथम सत्र को प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान सम्बोधित करेंगे तथा दुसरे एवं अंतिम सत्र को देश के यशस्वी गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे। उन्होने कहा कि इस बैठक में प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के अलावा 6 सहप्रभारी, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह के अलावा 6 सह प्रभारी भी बैठक में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी बैठक में मौजुद रहेंगे। इसके अलावा बैठक में भाजपा के सभी 6 क्षेत्रों के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी भी उपस्थित रहेंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वाराणसी :विदेशी संत का साड प्रेम जगजाहिर

Wed Nov 10 , 2021
पूर्वांचल ब्यूरो /अनुपम श्रीवास्तव वाराणसी में बुधवार को एक विदेशी संत और सांड़ का प्यार देखने को मिला। नगर निगम वालों ने छुट्टा साड़ों और गायों को पकड़ने का अभियान चलाया तो संत उनकी गाड़ी पर चढ़ गए। नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों से पशुओं को छोड़ने की मांग […]

You May Like

Breaking News

advertisement