रायबरेली में भाजपा अनुसूचित मोर्चा ने मनाया प्रधानमंत्री मोदी का 75वां जन्मदिन

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
रायबरेली में भाजपा अनुसूचित मोर्चा ने मनाया प्रधानमंत्री मोदी का 75वां जन्मदिन
रायबरेली। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा रायबरेली द्वारा चौहान मार्केट में भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष अनुराग सोनकर ने की। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके दीर्घायु की कामना की। जन्मदिन समारोह को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विजय सोनकर, वरिष्ठ भाजपा नेता संदीप पाठक, अमरजीत मौर्य, मंतोष पांडेय, राकेश गुप्ता, अनुज सोनी, शिवम पटेल व भूपेंद्र सोनी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत नए आयाम गढ़ रहा है और “न्यू इंडिया” की दिशा में लगातार प्रगति कर रहा है। मोदी के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा और समर्पण का संदेश देते हुए संकल्प लिया कि वे समाजहित में सदैव सक्रिय रहेंगे।