भाजपा किसानों की मित्र, कभी लाठी-गोली नहीं चलाई : रवि बतान

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

गेहूं से लेकर गन्ने का भाव बढ़ाया, दुनिया में सबसे सस्ती खाद भारत में।
अनाज खरीद और भुगतान में तेजी, मंडियों में व्यवस्था की और संकट काल में सदैव किसानों के साथ हैं।
कांग्रेस काल और भाजपा काल में सुविधाओं का तुलनात्मक आकलन करके देख लें,20 पड़ेंगे।
नवीन जिन्दल ने सदैव किसानों के हित में काम किया, आधुनिक खेती, पशुपालन को प्रोत्साहित किया।

कुरुक्षेत्र, 22 मई : भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि बतान ने आज पूरी चुनौती से कहा कि उनकी पार्टी किसानों की मित्र है। कोई भी ऐसा उदाहरण नहीं है, जब भाजपा की सरकारों ने किसानों पर कभी लाठी-गोली चलाई हो लेकिन विपक्षी सरकारों का कार्यकाल भी देश लें। उनके समय कंडेला समेत अनेक ऐसी घटनाएं हुईं, जब किसानों को लाठी-गोली खानी पड़ी। भारतीय जनता पार्टी किसानों की मित्र है और उनके हित में हरसंभव कार्य करने के लिए तत्पर है। न विश्वास हो तो भाजपा और विपक्ष की सरकारों के कार्यों का तुलनात्मक आकलन कर लें। भाजपा प्रत्याशी नवीन जिन्दल भी सदैव किसान हितैषी रहे।
श्री बतान आज एक होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले किसानों के हितों की चिंता की और उन्हें 6 हजार रुपये की किसान
सम्मान निधि से लाभान्वित करना शुरू किया और अब पौने तीन लाख करोड़ रुपये
किसानों के खातों में डाले जा चुके हैं। इसी तरह फसल खराब होने पर
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में डेढ़ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का
भुगतान किसानों को किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि आज किसानों को भुगतान के लिए कतार में नहीं खड़ा होना पड़ता बल्कि उनकी फसल का मूल्य सीधे उनके खाते में जा रहा है। एक जो सबसे बड़ी बात है, पूरी दुनिया में यूरिया 3000 रुपये प्रति बोरी मिल रही है,
जो हमें 270 रुपये से भी कम में उपलब्ध है। हमारी सरकार ने नैनो यूरिया बनाकर किसानों की मदद की है। एक बोरी यूरिया एक बोतल में समा गई है।
सल्फर युक्त यूरिया के प्रयोग को प्रोत्साहित कर सरकार ने किसानों की
लागत काफी कम की है।
श्री बतान ने कहा कि भंडारण के लिए आधुनिक कोल्ड स्टोरेज का जाल बिछाया
जा रहा है। इसके अतिरिक्त किसान हेल्थ कार्ड, सिंचाई की उत्तम व्यवस्था की जा रही है। इस बार के संकल्प पत्र में किसानों की आय बढ़ाना, किसान
सशक्तिकरण के लिए नई योजनाओं का संकल्प, कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन और सिंचाई सुविधाओं का विस्तार सर्वोच्च प्राथमिकता है।
कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में कृषि संबंधी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए श्री बतान ने कहा कि फसल बीमा योजना 3.70 करोड़ से बढ़कर 11.81 करोड़, शाहाबाद शूगर मिल में 99 करोड़ की लागत से इथनॉल प्लांट, लगभग 20 करोड़ की लागत से मधुमक्खी विकास केंद्र, 11.45 करोड़ से भूमिगत पाइपलाइन, 542 करोड़ की लागत से पिहोवा में किसान सेवा सेंटर और 32.88 लाख की लागत से पशु अस्पताल, 48.3 करोड़ जन-धन खाते, 45 लाख बीपीएल कार्ड, 1.10 करोड़ आयुष्मान कार्ड, 54077 नए ट्यूबवेल कनेक्शन, 38.99 करोड़ बागवानी के लिए किसानों को अनुदान राशि दी गई है। इसी तरह गेहूं की तुलवाई, उतरवाई अब सरकार दे रही है।
उन्होंने कहा कि श्री नवीन जिन्दल ने 10 करोड़ रुपये की शगुन राशि, दो लाख लोगों की आंखों का इलाज, दो करोड़ रुपये छात्रवृत्ति, 6000 पशुपालकों को प्रशिक्षण, 70 हजार शौचालयों का निर्माण समेत अनेक सामाजिक कार्य कर यह प्रमाण दिया है कि सेवा ही उनकी राजनीति है।
इस अवसर पर उनके साथ महामंत्री जसविंदर सैनी, मीडिया प्रमुख शैलेश वत्स, तेजेंद्र सिंह गोल्डी भी मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कांग्रेस ने महात्मा गांधी और आप ने अन्ना हजारे की बात नहीं मानी : राजनाथ सिंह

Thu May 23 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। दोनों दल झूठ बोलकर लोगों को धोखा दे रहे, गुमराह कर रहे।आंदोलन के समय केजरीवाल कहते थे कि हम पार्टी नहीं बनाएंगे, लेकिन बनाई।केजरीवाल ने सत्ता के लिए अपने गुरु अन्ना हजारे को बहुत बड़ा धोखा दिया।हमने राम मंदिर बनाया, लागू किया, तीन तलाक खत्म कराया, […]

You May Like

advertisement