पीएम मोदी के मन की बात के 80वें संस्करण को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सुना
फारबिसगंज संवाददाता
फारबिसगंज (अररिया)
। पीएम मोदी के मन की बात के 80वें संस्करण को भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार की उपस्थिति में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने स्थानीय गोढियारे चौक अवस्थित शिव मंदिर परिसर में रेडियो पर सुना एवं उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि पीएम मोदी ने अपने मन की बात में हॉकी का खास तौर पर जिक्र करते हुए मेजर ध्यानचंद को याद किया और सब खेले और सब खिले का नया नारा देते हुए कहा कि ओलंपिक ने बड़ा प्रभाव पैदा किया है। हर परिवार में खेल की चर्चा शुरू हुई है 4 दशक बाद भारत के बेटे-बेटियों ने हॉकी में जान भर दी है।ध्यानचंद ने जो राह दिखाई उसको आगे बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है। इसके साथ पीएम ने हुनरमन्दो की चर्चा करते हुए कहा कि हुनरमंद लोग आज के विश्वकर्मा है। कहा कि आज का युवा कुछ अलग और सर्वश्रेष्ट करना चाहता है उन्होंने भारतीय स्पेस सेक्टर में युवा पीढ़ी की मजबूत उपस्थिति की सराहना की अपने संबोधन में प्रधान मंत्री ने देश के अध्यात्म को आगे ले जाने की बात की ओर कहा कि हम पर्व मनाएं और इसकी वैज्ञानिकता, संदेश और संस्कार को समझें हम जीये और आने वाली पीढ़ी के लिए विरासत को आगे बढ़ाए। पीएम मोदी ने संस्कृत की चर्चा करते हुए आयरलैंड और थाईलैंड में संस्कृत भाषा का प्रचार कर रहे शिक्षकों के प्रेरणादायक कार्यो की चर्चा की और कहा कि नई पीढ़ी को विरासत सौपना हमारा कर्तव्य है। प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि पीएम ने देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए शास्त्र से शस्त्र सामर्थ्य वाले नटखट कन्हैया से लेकर विराट रूप तक कृष्णा के स्वरूप चर्चा सहित सोमनाथ मंदिर जुड़े कार्यों का उल्लेख किया तो साथ ही कोरोना काल मे स्वछता के अभियान को कमी ना होने देने का अपील भी किया। इस मौके पर भाजयुमो नगर अध्यक्ष किशन शर्मा, सहित राहुल कुमार, करन कुमार, श्याम कु0शर्मा, अतुल कुमार, मनीष कुमार, टिंकू कुमार राय आदि मौजूद थे।