शहीद भगत सिंह स्मृति दिवस पर कैम्प लगाकर किया जाएगा ब्लेड डेनोशन

शहीद भगत सिंह स्मृति दिवस पर कैम्प लगाकर किया जाएगा ब्लेड डेनोशन

आज़मगढ़: अखिल भारतीय मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प आगामी 23 मार्च, मंगलवार को शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की स्मृति में नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन आज़मगढ़ द्वारा प्रातः 10 बजे से ब्लड बैंक, जिला चिकित्सालय पर आयोजित किया गया है। उक्त आशय की जानकारी पत्रकारों से बातचीत करते हुए संस्था के अध्यक्ष डॉ. डी.डी. सिंह ने बताई। आगे उन्होंने कहा कि आगामी 23 मार्च को पूरे भारतवर्ष में संस्था द्वारा 1500 केंद्रों पर यह कार्यक्रम होगा। जिसमें 90000 यूनिट ब्लड डोनेशन का हमारा लक्ष्य है। जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने का भी संस्था का प्रयास होगा। डॉ. डी.डी. सिंह ने सभी आइएसएम चिकित्सकों एवं नगरवासियों से इस पुनीत कार्य में भागीदारी करने की अपील किया है। उन्होंने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि अपने रक्त को किसी दूसरे के शरीर में बहने का मौका दीजिए। सचिव डॉ. अबु शहमा खान ने कहा कि हमने 50-60 यूनिट ब्लड डोनेट करने का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए आम जनमानस से अपील करेंगे कि वे इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में आएं और समाज हित और राष्ट्रहित में अपना बहुमूल्य योगदान दें। इस अवसर पर डॉ वी एस सिंह, डॉ पी एन मिश्रा, डॉ डी पी सिंह, डॉ बी बी सिंह, डॉ मनीष राय, डॉ उमेश पांडेय, डॉ नोमान अहमद, डॉ इमरान अहमद, डॉ अबुल बशर, डॉ मो. काजिम, डॉ पी के जोद्दार, डॉ अज़ीम अहमद, डॉ संतोष कुमार सिंह, डॉ वेद प्रकाश सिंह, डॉ आरती सिंह, डॉ नूर बानो, डॉ मो. ताहिर आदि लोग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जन किसान कल्याण समिति के लोगों ने 12 सूत्री मागो के लेकर राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

Tue Mar 16 , 2021
जन किसान कल्याण समिति के लोगों ने 12 सूत्री मागो के लेकर राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन आजमगढ़| जिलाधिकारी कार्यालय जन किसान कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के तत्वावधान मे 12 सूत्रीय मागो को लेकर जिलाधिकारी के हाथों राष्टपति को सौपा ज्ञापन | प्रदेश अध्यक्ष कृपाकर पाठक की अध्यक्षता वर्तमान परिदृश्य के […]

You May Like

advertisement