तकिया कलन्दर शाह पर कम्बल बितरण समारोह का हुआ आयोजन

तकिया कलन्दर शाह पर कम्बल बितरण समारोह का हुआ आयोजन

रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्ववेदी कोंच जालौन

कोंच(जालौन)मुहल्ला जवाहर नगर सागर तालाब स्थित तकिया कलन्दर शाह की दरगाह पर नव वर्ष के उपलक्ष्य में दिन रबिबार को केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय बिधायक मूलचन्द्र निरंजन वार संघ अध्यक्ष हरी सिंह निरंजन बरिष्ठ अधिवक्ता ओमशंकर अग्रवाल प्रदीप गुप्ता राम प्रकाश यादव अभिमन्यु सिंह डिम्पल नदीगांव क्रय विक्रय अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह महेंद्र सोनी लला संजय लोहिया सुनील शर्मा हाजी रहम इलाही एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता भा ज पा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया की उपस्थित में कम्बलों का बितरण किया गया जिसमें सर्व प्रथम मंचस्थ अतिथियों का कार्यक्रम संयोजक हाजी आरिफ अली शाह सज्जादा नसीन तकिया कलन्दर शाह हरिश्चंद्र तिवारी एडबोकेट के बी सिंह हिलाल अहमद अताउल्ला ख़ां गौरी संजय लोहिया राजेन्द्र दुवेदी सभाषद शकील मकरानी मुबारक कुरैशी अरविंद खटीक बिकार अहमद रामजी गुप्ता अनस अहमद हाजी नासिर खान हाजी मेहदी हसन ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और कार्यक्रम को गति प्रदान की वहीं कार्यक्रम में मन्नू पेंटर ने आये हुए अतिथियों का गीत के माध्यम से स्वागत किया इसके उपरांत कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक/विशिष्ठ अतिथि ने बोलते हुए उपस्थित जन समूह को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस शीतलहर में गरीव असहाय जरूरतमंदों को कम्बल बितरण कर उन्हें सर्दी से बचाने का कार्य किया जा रहा और यह कार्य पुनीत और पुण्य का कार्य है ऐसे कार्यक्रमों से गरीवों असहायों की मदद होती है इसी कड़ीं में बरिष्ठ अधिवक्ता ओमशंकर अग्रवाल बरिष्ठ पत्रकार चौ. ब्रजेन्द्र मयंक ने भी नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अपने अपने विचार रखे इसके उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए7 कहा कि इस जगह पर जो कार्यक्रम किया जा रहा है वह सराहनीय है और ऐसे कार्यक्रमों से जरूयत मंदों की मदद होती है वहीं उन्होंने अपने सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि हमारी केंद्र की सरकार व राज्य की सरकार मिलकर जनता के हित मे कई योजनाएं चला रहीं है जिसमें किसानों की मदद के लिए किसान सम्मान निधि और फ्री में बीजों का बितरण और गरीवों के लिए प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास शौचालय बिजली पानी आदि योजनाएं उपलब्ध कर रही है संबोधन के उपरांत अतिथियों द्वारा जरूरत मंदों को कम्बलों का बितरण किया गया कार्यक्रम कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम संयोजक हाजी आरिफ अली शाह ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस दौरान हाजी रहम इलाही मुहम्मद उमर अहमद पीर मुहम्मद हाजी सेठ नासिर रज्जन बेग इकबाल अहमद हिलाल अहमद तौसीफ अहमद सभाषद अरविंद खटीक मुबारक कुरैशी हाफिज अताउल्ला ख़ां गौरी हाजी मेहदी हसन कैलाश मिश्रा सैयद महबूब अली बिकार अहमद अनस अहमद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन: केंद्रीय मंत्री का बयान राहुल गांधी के लिए और तपस्या की है जरूरत

Sun Jan 1 , 2023
केंद्रीय मंत्री का बयान राहुल गांधी के लिए और तपस्या की है जरूरत रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ विबेक द्ववेदी कोंच जालौन कोंच,जालौन केंद्रीय एमएसएमई राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा आज अपने गृह नगर कोंच में हिंदू-मुस्लिम आस्था की प्रतीक आस्था ना कलंदर शाह की दरगाह में पहुंचे जहां […]

You May Like

advertisement