तेजीबाजार जौनपुर:पंडित शारदा प्रसाद पांडेय की उन्नीसवीं पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को बाटा गया कंबल

पंडित शारदा प्रसाद पांडेय की उन्नीसवीं पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को बाटा गया कंबल

संवाददाता -विजय दुबे

तेजीबाजार -(जौनपुर)-

क्षेत्र के सकरा गांव में को स्व० पंण्डित शारदा प्रसाद पांडेय की 19वीं पुण्यतिथि पर कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 500 जरूरतमंदों और असहाय लोगों को कंबल वितरण किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अथिति अपराध निरोधक कमेटी थाना तेजीबाजार के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि जरूरतमंदो की सेवा ही दुनिया का सबसे बड़ा धर्म है। हर सक्षम व्यक्ति चाहिए कि गरीब व्यक्ति यथासंभव मदद करें। गरीबों की सेवा से बड़ा पुण्य इस धरती पर कुछ भी नहीं है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृषि वैज्ञानिक ज्ञान प्रकाश ने कहा कि समाज के हर वर्ग को अपनी क्षमता के हिसाब से गरीबों की मदद करनी चाहिए। समारोह को महामंत्री अपराध निरोधक कमेटी सिकरारा थाना मार्कण्डेय तिवारी ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि आज समाज में इस बात पर जोर देना चाहिए थी कौन वास्तव में गरीब है जो गरीब है उसकी मदद अवश्य होनी चाहिए। संबोधन धनंजय तिवारी ने भी किया। इसी क्रम में पत्रकारों को भी डायरी और कलम देकर सम्मानित भी किया गया । संचालन राजेंद्र पांडेय ने किया । कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी माताचरण पांडेय ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मार्कण्डेय पांडेय, सुनील पांडेय,रमाशंकर पांडेय ,अखिलेश तिवारी,संतोष पांडेय,प्रदीप दूबे, महेंद्र,पांडेय, बड़े लाल गिरी, अरविंद मिश्रा एडवोकेट,रमेश पांडेय, शुभम पांडेय,केशव,विन्देश,आदि लोग उपस्थित रहे।।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>एनजीओ एक प्रयास टीम द्वारा सिविल अस्पताल फिरोजपुर में उपचाराधीन मरीजों के लिए "निशुल्क गर्म दूध की सेवा निरंतर जारी है"</em>

Wed Jan 4 , 2023
एनजीओ एक प्रयास टीम द्वारा सिविल अस्पताल फिरोजपुर में उपचाराधीन मरीजों के लिए “निशुल्क गर्म दूध की सेवा निरंतर जारी है” “प्रत्येक बेड टू बेड वार्ड टू वार्ड तक चलाई जा रही है मुहिम” फिरोजपुर 03 जनवरी 2023 [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:= फिरोजपुर में काफी समय से अच्छे समाजिक […]

You May Like

advertisement