धन्य हैं अतरौलिया प्रभारी डॉ अली हसन व डॉक्टर के के झा

वी वी न्यूज वैशवारा परिवार की तरफ से आप दोनो को प्रणाम


विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

दवा इलाज के साथ मानवीय संवेदना का भी निर्वहन कर रहे हैं यह दोनों डॉक्टर
बुढ़नपुर आजमगढ़ कोविड-19 से मृतक माया राय के परिजनो को आर्थिक सहायता के साथ-साथ दाह संस्कार भी करवाया। बता दे कि अतरौलिया स्थित 100 संयुक्त जिला चिकित्सालय
सुबह 10:00 बजे माया राय नामक कोविड-19 से संक्रमित महिला की मौत हो गई।
माया राय कोलकाता की रहने वाली हैं, जो महाराजगंज में किराए का मकान में अपनी 14 वर्षीय पुत्री लकी के साथ रहती हैं। माया राय के पति का विगत कुछ वर्षों पूर्व निधन हो गया था ।
माया राय जब कोरोना संक्रमित हुई तो इनकी पुत्री लकी मां को लेकर अतरौलिया स्थित 100 सैया संयुक्त जिला चिकित्सालय आई। जहां 6 मई को इनको भर्ती कर लिया गया। आज सुबह 10:00 बजे माया राय का निधन हो गया। अनजान शहर में मात्र 14 वर्ष की लड़की के सामने मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा।
कोरोना का नाम सुनते ही अपने लोगों ने भी मदद करने से मुंह मोड़ लिया ऐसे में 100 सैया संयुक्त जिला चिकित्सालय के डॉ अली हसन तथा सीएमएस डॉ केके झा ने लाचार बिटिया लकी की मदद करने की ठानी और कुछ सामाजिक संगठनों से भी मदद मांगी
उन्होंने उनको हिम्मत दिलाने के साथ-साथ शव का अंतिम संस्कार भी कराने ब्यवस्था किये।
इस मुसीबत के समय में इन्हें आर्थिक मदद भी किया।
जबकि डॉ अली हसन का 3 वर्षीय पुत्री तथा 2 वर्षीय पुत्र भी करोना से संक्रमित है। अपने पुत्र पुत्रियों को छोड़कर यहां मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं। वही डॉक्टर के के झा की पत्नी भी करोना से संक्रमित हैं उनको छोड़कर वह भी यहाँ मरीजों के बीच दिन रात उनकी सेवा में लगे हुए हैं। वी वी न्यूज़ संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट खबरों के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक पत्रकार की ईश्वर से प्रार्थना, हे जगत पिता जग के मालिक मेरी विनती स्वीकार करो।

Sat May 8 , 2021
एक पत्रकार की ईश्वर से प्रार्थना, हे जगत पिता जग के मालिक मेरी विनती स्वीकार करो। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 कविता परस्तुति शिवकांत पाठक। कुरुक्षेत्र :- मैं सेवक हूं तुम स्वामी हो यूं छुप छुप कर ना वार करो!!दुनियां में केवल मानव ही बस नाम […]

You May Like

advertisement