अयोध्या:—–
नगर क्षेत्र की ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता समपन्न
कंपोजिट विद्यालय सहादतगंज- 2 बना ओवरऑल चैंपियन
अयोध्या मनोज तिवारी अयोध्या
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नगर क्षेत्र में संचालित परिषदीय विद्यालयों की ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता कम्पोजिट विद्यालय पुलिस लाइन में समपन्न हुई !
ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ नगर शिक्षा अधिकारी यशस्वी श्री तारकेश्वर पांडेय के द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर व माल्यार्पण कर किया गया !
कार्यक्रम में कम्पोजिट विद्यालय सहादतगंज व पुलिस लाइन के बच्चों द्वारा सरस्वती बन्दना और स्वागत गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए !
खेल प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय सहादतगंज सेकेंड ने सर्वाधिक अंक पाकर ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिता दौड़ 100 मी. बालक वर्ग में मानस प्राथमिक विद्यालय बछड़ा ने प्रथम तथा युवराज रामनगर
ने द्वितीय तथा
अगम जनौरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया !
100 मी. बालिका वर्ग की दौड़ में माधुरी कटरा 1 ने प्रथम प्राची हैदरगंज 2 ने द्वितीय तथा सुनयना जनौरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया !
पूर्व माध्यमिक स्तर की 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में निहाल सहादतगंज सेकंड प्रथम, जुनेद हैदरगंज डायट द्वितीय, अनुभव सोनखरकुंड तृतीय रहे। बालिका वर्ग 200मी. में नंदिनी हैदरगंज, राधिका जनौरा शिफा कटरा क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय रहे। प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई और सभी को पुरस्कार वितरण किया गया
इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए नगर शिक्षा अधिकारी श्री पाण्डेय ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है खेलों से हम मन मस्तिष्क का विकास ही नहीं बल्कि समाज का भी विकास करते हैं।
हम सभी को सदैव एक न एक खेल से अवश्य जुड़े रहना चाहिए जो कि आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव कम करने की एक महत्वपूर्ण औषधि है।
कार्यक्रम का संचालन शिप्रा श्रीवास्तव एआरपी योगेश्वर सिंह ने किया।
प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपादित करने हेतु निर्मित समितियों में वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद सुऐब, प्रधानाध्यापक प्राणेश रावत, अरविंद पाठक अध्यक्ष, गीता वर्मा ,आनंद गुप्ता, जुबेर शाहिद,शशिधर द्विवेदी, विनोद सिंह,रामानंद दास मौर्य, मीना सिंह,शाहिदा ,विनीता, दिवाकर,रजनी श्रीवास्तव,रजनीश पाण्डेय, रविन्द्र विक्रम,शरद श्रीवास्तव तहसीन बानो, चरनाधार मौर्य, रविन्द्रर मिश्र,कंचन यादव,अनीता श्रीवास्तव,लालबाबू, अंजलि ,फिजियोथैरेपिस्ट विवेक , स्पेशल एजुकेटर गणेश सिंह, विकास,रामसजन ,शिवम् अग्रहरि आदि मौजूद रहे।