Uncategorized

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, यूपीएस औंध का जलवा रहा कायम

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )

बरेली : फतेहगंज पश्चिमी के बेसिक शिक्षा परिषदीय खेलकूद प्रतियोगिता में न्याय पंचायत चिटौली बना ओवर ऑल चैंपियन। यूपीएस औंध का जलवा कायम। जानकारी के अनुसार विकास खंड फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन उनासी के मिनी स्टेडियम में हुआ। खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी भानु शंकर गंगवार ने किया। विकास क्षेत्र के विभिन्न न्याय पंचायत से बहुत सारे बच्चों ने बहुत सारी प्रतियोगिताएं जैसे एथलेटिक्स खो-खो ,कबड्डी, वॉलीबॉल, योग आदि में प्रतिभाग किया। इसके प्रमुख परिणाम निम्न प्रकार है। प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग मे 50 मीटर मे चिराग फतेहगंज द्वितीय 100 मीटर मे साहिल फतेहगंज द्वितीय 200 मीटर मे सोहेल टिटौली 400 मीटर मे साहिल फतेहगंज द्वितीय से कबड्डी और खो खो मे चिटौली ने बाज़ी मारी प्राथमिक स्तर बालिकाओं में 50 मीटर मे गौरी फतेहगंज सेकंड से 100 मीटर मे रिया फतेहगंज सैकेंड 200 मीटर मे रिया मनकरी से 400 मीटर मे आरती नारा फरीदपुर से कबड्डी और खो खो मे चिटौली न्याय पंचायत से उनासी प्रथम रहे।
उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में 100 और 200 मीटर में आर्यन औंध से , 400 मीटर और 800 मीटर में पवन मनकरी से कबड्डी और खो खो दोनों में यूपीएस औंध प्रथम रहे।
उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में 100 मीटर में देविका मंत्री से 200 मीटर में निशा नारा फरीदपुर से 400 मीटर में शीतल मनकारी से और 800 मीटर में सुमंगला औंध से कब्बड्डी मे नारा फरीदापुर खो खो मे मनकरी विजई रहे । खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अमित कुमार और उनकी टीम ने किया । ब्लॉक के विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारीगण जैसे हरीश गंगवार, हरीश बाबू, अखिलेश गंगवार, विनोद चौधरी, सीमा कपूर आदि का बहुत सहयोग रहा। प्रतियोगिता पूरी कराने में सहयोग करने वाले शिक्षकों मे अमित कुमार, रमेश चंद्र, राजकुमार सिंह, महेंद्र पाल, सविता हिरोलिया, मिथलेश यादव, संगीता सिंह, आयुष बंसल , राहुल यदुवंशी, महेश्वरी देवी रीना यादव मोहन स्वरूप गुलरेज़ ज़ैदी,सत्यपाल अमित यादव, प्रधानाचार्य राहुल यदुवंशी आदि रहे। एआरपी आशीष शर्मा, संगीता त्रिवेदी और राजीव वेश उपस्थित रहे। पंजीकरण व परिणाम लेखन रीना यादव और अलंकार शर्मा ने किया
मंच संचालन अमर कुमार द्विवेदी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel