जालौन:पीएम के जन्मदिन पर युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

पीएम के जन्मदिन पर युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्त दान महादान होता है…दीपक गर्ग

रिपोर्टर ;- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन कोंच नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर किया गया जिसमे कम से कम 50 लोगो ने रक्त दान किया वही दान दाताओं ने कहा कि ने जगह-जगह रक्तदान शिविर का हमेशा आयोजन होना चाहिए। अस्पतालों में भर्ती बहुत से ऐसे मरीज होते हैं, जिनके इलाज में खून की जरूरत होती है। समय पर अगर उन्हें खून मिल जाए तो उनका बेहतर इलाज हो जाता है। सबसे अधिक परेशानी तब होती है, जब मरीजों के साथ कोई डोनर नहीं होता है और उन्हें खून के लिए इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में लोगों द्वारा स्वेच्छा से किए गए रक्तदान से ही जरूरतमंदों की मदद की जा सकती है। देश में आवश्यकता के अनुसार रक्त नहीं मिलता है। देश में हर वर्ष होने वाली रक्त की कमी का सबसे बड़ा कारण जागरूकता का अभाव है। दानकर्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है, इसलिए समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए। दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है इस दौरान ऋषि अग्रवाल,मनीष नगरिया,विकास पटेल,निखिल गिरवासिया,विकास अग्रवाल, रजनीश याज्ञिक,दीपक तिवारी सहित सैकड़ों लोगों ने रक्त दान में भाग लिया इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया,भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष दीपक गर्ग बेटू,बादाम सिंह कुशवाहा,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सौरभ पुरवार छोटू,रविकांत कुशवाहा कमलेश चोपड़ा अंजू अग्रवाल स्नेहा अग्रवाल विकास पटेल धनोरा नरेश कुशवाहा इलियास मकरानी अंचल गुप्ता रोहन नामदेव शिवम राजावत अजय कुशवाहा छोटू अमन पटेल बरहा धर्मेंद्र राठौर अर्पित तिवारी अनिल अग्रवाल सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन: मातमी धुनों के साथ चेहल्लुम पर निकाले गए

Sun Sep 18 , 2022
मातमी धुनों के साथ चेहल्लुम पर निकाले गए रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन कोंच में आज देर रातमोहर्रम के 40वें दिन मनाए जाने वाले चेहल्लुम को लेकर ताजियादार व अकीदतमंद पखवारेभर से गम में डूबे थे। मंगलवार सुबह से चेहल्लुम का जुलूस […]

You May Like

Breaking News

advertisement