लोकनायक जयप्रकाश नारायण और अमिताभ बच्चन के जन्म दिन पर रक्तदान शिविर आयोजित

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

रक्त की आवश्यकता मानव जीवन को बचाने के लिए है सड़कों के लिए नहीं – डॉ. अशोक कुमार।

कुरुक्षेत्र :- भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के स्वतंत्रता सेनानी लोकनायक जयप्रकाश नारायण और फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के जन्म दिन पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में 373 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 38 बार रक्तदान कर चुके स्टार रक्तदाता संजीव ढुल और भारतीय स्टेट बैंक इस्माइलाबाद के क्षेत्रीय अधिकारी पंकज शर्मा मुख्यातिथि के रूप में पधारे जबकि अनेक बार रक्तदान कर चुके मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में यह शिविर पूर्ण हुआ जबकि अनेक बार रक्तदान कर चुके राम प्रकाश और समाज कल्याण विभाग से सुदेश कुमार अति विशिष्ट अतिथि रहे। सभी अतिथियों ने भी रक्तदान कर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों और वीर गति को प्राप्त क्रांतिकारियों के उपकार का ऋण नहीं चूका सकते लेकिन उनके बताए मार्ग को अपनाकर देश और समाज कल्याण के सद्कार्यों को कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष लगभग ढेड़ लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपना जीवन समाप्त कर देते हैं और इसके पीछे का कारण है सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन न करना आज सड़कों को रक्त की आवश्यकता नहीं है अपितु रक्त की कमी से पीड़ित लोगों के लिए सभी को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि डेंगू से सावधान रहें क्योंकि लोग इसके प्रति सचेत नहीं हैं। शिविर में इन्होने किया रक्तदान – संजीव कुमार, नित्यानंद, हरी सिंह, पंकज शर्मा, मलकीत सिंह, गुरविंद्र सिंह, राम प्रकाश, सुशील कुमार, मनोज गुप्ता, अनिल कुमार, रमेश कुमार, सुभाष कुमार, रवि दत्त, हरीश कुमार, सुदेश कुमार, जसविंद्र, मोहित, हेमंत आदि।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विश्व शांति के लिए संत समाज का अहम योगदान जरूरी : सुधा

Sun Oct 10 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 विधायक सुभाष सुधा ने विश्व शांति यज्ञ में डाली आहुति।राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने मां भद्रकाली मंदिर में किया आयोजन। कुरुक्षेत्र 10 अक्टूबर :- विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि विश्व में शांति के लिए संत समाज के महान लोगों का योगदान […]

You May Like

Breaking News

advertisement