टीवी 27 के 3 वर्ष पूरे होने पर किया गया रक्तदान फल वितरण और भंडारा

रायबरेली
रिपोर्ट – विपिन राजपूत
टीवी 27 के 3 वर्ष पूरे होने पर किया गया रक्तदान फल वितरण और भंडारा
रायबरेली टीवी 27 के 3 वर्ष पूरे होने पर आज रायबरेली जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया वहीं फल वितरण का भी कार्यक्रम किया गया और शाम 4 बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सपा विधायक राहुल लोधी ने फीता काट कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया और विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे समाजवादी अंबेडकर वाहिनी के जिला अध्यक्ष राजीव गौतम ने जिला अस्पताल में फल वितरण किया जहा रक्तदान करने के बाद हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी ने कहा कि टीवी 27 न्यूज़ की यह सराहनीय पहल है और अब मैं स्वयं लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक करूंगा वही ब्लड डोनेट करने आए सभासद सुफियान अहमद ने कहा कि टीवी 27 की पहला बहुत ही अच्छी है और ऐसा हर चैनल को करना चाहिए




