रक्तदान महांदान : 29 बार रक्त दान कर चुके हैं : वरिष्ठ समाज सेवी जगदीश शर्मा

रक्त दान करने से शरीर को कमजोरी महसूस नहीं होती : जगदीश शर्मा

मोगा : 10 जुलाई [कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा] := प्रसिद्ध समाज सेवी एवं श्री ब्राह्मण सभा पंजाब जिला मोगा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा ने प्रैस वार्ता बताया कि वह जीवन काल में 29 बार रक्त दान कर चुके हैं। रक्त दान से उन्हें कभी कमजोरी महसूस नहीं हुई। बल्कि खुशी महसूस होती कि उन्होंने किसी जरूरतमंद परिवारजनों के लिए यथायोग्य सहयोग प्रदान किया है। लोगों को बेमतलब की अफवाहों को नजर अंदाज करते हुए रक्त दान करते हुए किसी की जिंदगी बचाने हेतु प्रयास करना चाहिए। आज मितल अस्पताल मोगा में सी आर ओ की ओर से लग रहे रक्त दान शिविर के बारे जैसे ही उन्हें जानकारी मिली तुरंत रक्त दान हेतु निर्णय ले कर रक्त दान किया। बह अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस करते हैं जो समाज कल्याणार्थ कार्यों में सदैव अग्रणी हैं। श्री शर्मा ने अपील करते हुए कहा कि कारोना महांमारी के चलते रक्त की काफी कमी हो गई है। इस लिए अब जरूरी हो गया है कि समाज सेवी संगठन एवं युवा पीढ़ी रक्त दान हेतु आगे आ कर जरूरत लोगों को हँसती खेलती जानें बचाएँ ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सहारनपुर:बहुजन मुक्ति पार्टी ने पश्चिमांचल जोन की बेहट विधानसभा हथनी कुंड से परिवर्तन यात्रा का नगाड़ा बजाकर यात्रा प्रारंभ

Sat Jul 10 , 2021
सहारनपुर/बेहटः-बहुजन मुक्ति पार्टी की पश्चिमांचल जॉन की परिवर्तन ङुयात्रा सहारनपुर के बेहट विधानसभा में हथिनीकुंड से एडवोकेट मुकेश कुमार के नेतृत्व में यात्रा का आरम्भ।हथनी कुंड बांध पर एडवोकेट मुकेश कुमार एवं इंजी0 DP सिंह जी ने फीता काटकर शुरू की तथा संरक्षक के रूप में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मा0 […]

You May Like

Breaking News

advertisement