अम्बेडकर नगर:कलेक्ट्रेट सभागार में बोर्ड परीक्षा की तैयारी बैठक

अंबेडकर नगर
कलेक्ट्रेट सभागार में बोर्ड परीक्षा की तैयारी बैठक
अंबेडकर नगर माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं इंटर मीडिएट (संस्थागत व व्यक्तिगत) की बोर्ड परीक्षाएं दिनांक 24 मार्च 2022 से शुरू होने वाले परीक्षा के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी जिलाधिकारी घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्र व्यवस्थापक तथा अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक के साथ बैठक किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट (संस्थागत व व्यक्तिगत) की बोर्ड परीक्षाएं दिनांक 24 मार्च 2022 से 12 अप्रैल 2022 तक 111 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा को शांति पूर्ण ढंग से पूरी पारदर्शिता के साथ नकल विहीन सुचिता पूर्ण सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जोनल मजिस्ट्रेट/ सेक्टर मजिस्ट्रेट/ स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं संवेदनशील/ अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर विशेष पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है। हाई स्कूल की परीक्षा प्रातः 8:00 बजे से 11:15 बजे तक तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से 5:15 बजे तक होगी।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन या अन्य आई. टी. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, संयंत्र या इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, संवाद के अन्य साधन जैसे- ब्लूटूथ ले जाना पूर्णतया वर्जित रहेगा।बैठक के दौरान उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा के संबंध में जारी हुई गाइडलाइन का पालन करें और परीक्षा नकल विहीन, निष्पक्ष एवं शुचितापुर्वक संपन्न कराएं। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर नियुक्त केंद्र व्यवस्थापक/ अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक को परीक्षा समाप्ति तक की अवधि के लिए उस केंद्र की सीमा के भीतर कार्यपालक मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रदान की गई हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा के समय सभी परीक्षार्थियों से कोविड-19 प्रोटोकॉल पालन अवश्य कराया जाए।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया,अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय, जिला विद्यालय निरीक्षक, केंद्र व्यवस्थापक तथा अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक मौके पर उपस्थित रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:जल संरक्षण विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

Wed Mar 23 , 2022
अंबेडकर नगरजल संरक्षण विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजनपदमनारायण मिश्र, जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के निर्देशानुसार जिला कारागार, अम्बेडकरनगर में विश्व जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण विषय पर प्रियंका सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन एवं […]

You May Like

advertisement