तिर्वा कन्नौज:करणी सेना भारत टीम द्वारा लगाया गया महाराणा प्रताप का बोर्ड

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी

कन्नौज बिग ब्रेकिंग

करणी सेना भारत टीम द्वारा लगाया गया महाराणा प्रताप का बोर्ड

निश्चल चौहान बने क्षत्रिय समाज के लिए मिसाल

करणी सेना लगाएगी हर तिराहे चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा आज हुई शुरुआत

राष्ट्रगान के साथ झंडारोहण कर बोर्ड का उद्घाटन किया जिला अध्यक्ष

जी हां कन्नौज से आ रही है इस वक्त की बड़ी खबर आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर करणी सेना भारत कन्नौज टीम द्वारा महाराणा प्रताप का बोर्ड लगाया गया यह बोर्ड खडनी से भाऊलपुर रोड पर लगाया जैसे ही करणी सेना भारत के जिलाध्यक्ष हिमांशु प्रताप सिंह का काफिला वहां पहुंचा सैकड़ों की संख्या में क्षत्रिय युवा खुशहाली से जय भवानी, जय राजपूताना , के नारे लगाने लगे वहीं जिला अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया यह कार्यक्रम जिला उप सचिव विपिन तोमर द्वारा किया गया इस सराहनीय कार्य को देखते हुए जिला अध्यक्ष हिमांशु प्रताप सिंह विपिन तोमर को बधाई दी और वहां के क्षत्रिय समाज के युवाओं से कहा कि सभी साथी अपने महान पुरुषों के इतिहास व उनको ना भूलें ऐसे ही सराहनीय कार्य करते रहें वही मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष जनसत्ता दल लोकतांत्रिक अजय सिंह राठौर भी मौजूद रहे उन्होंने क्षत्रिय समाज के हित में बात कही कि समाज ऐसे कार्य करते रहे जहां हमारी जरूरत पड़ेगी हम वहां मौजूद रहेंगे अजय सिंह राठौड़ ने यह कहा जो की जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी से जिला अध्यक्ष है वहीं पार्टी के जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौहान ने कहा कि क्षत्रिय समाज के युवा अपनी पहचान भूल चुके हैं इसलिए उन्होंने समाज के लिए यह सराहनीय कार्य शुरू किया है संगठन की मदद से हम सब एकत्रित हो और आपस में मजबूती प्रदान करें क्षत्रिय समाज के युवा अपने महान पुरुषों के इतिहास को ना भूलें और जैसे ही हमारे महान राजा महाराजा अन्य समाज की मदद करते थे वैसे ही आप भी आगे बढ़े और हर गरीब पीड़ित की मदद करें ऐसा कहते हुए निश्चल चौहान ने प्रेसवार्ता में कहा कि हर तिराहे चौराहे पर लगाए जाएंगे महाराणा प्रताप की प्रतिमा आज पहला कदम उठाया गया है जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं सैकड़ों की संख्या में क्षत्रिय समाज का युवा मौजूद है उस स्थल पर जहां महाराणा प्रताप का बोर्ड लगाया गया इस मौके पर जिला अध्यक्ष हिमांशु प्रताप सिंह, व जिला अध्यक्ष जनसत्ता दल अजय सिंह राठौड़, जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौहान , जिला सचिव पुष्पेंद्र सिंगर, जिला प्रवक्ता दीपेंद्र ठाकुर, जिला उप सचिव विपिन, जिला महामंत्री नागेंद्र सिंह, व करणी सैनिक प्रियांशु राजावत ब सैकड़ों क्षत्रिय समाज के युवा मौजूद रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:कोविड का ध्यान रखते हुए हर्षोल्लास से मनाया गया ७५ वें स्वतंत्रता दिवस

Sun Aug 15 , 2021
कोविड का ध्यान रखते हुए हर्षोल्लास से मनाया गया ७५ वें स्वतंत्रता दिवस। पूर्णिया संवाददाता Purnia private school and children welfare association Purnia की तरफ़ से 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संगठन के सचिव मोः नईम चाँद एवम् संगठन के महा सचिव अजहर आलम ने झंडा फहराया साथ ही […]

You May Like

advertisement