बोले बंजारावाला: शिवालिक एनक्लेव, कन्हैया विहार में सीवरेज और सड़क निर्माण कार्य बने लोगों के लिए जी का जंजाल

सागर मलिक
शिवालिक एनक्लेव और कन्हैया विहार रोड पर अधूरे निर्माण कार्य के कारण स्थानीय लोगों को रोजाना कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवपलमेंट एजेंसी द्वारा नई सीवर लाइन बिछाने के लिए सड़क खोदी गई है,
नगर निगम वार्ड नंबर 84 बंजारा वाला में शिवालिक एनक्लेव टावर वाली गली और कन्हैया विहार क्षेत्र में रोड के खस्ताहाल होने से लोगों को हर दिन मुसीबत झेलनी पड़ रही है,
दरअसल अर्बन सेक्टर डेवपलमेंट एजेंसी द्वारा सीवरेज लाइन तो बिछाई गई है, लेकिन संबंधी विभाग सड़क बनाने की जिम्मेदारी समय से नहीं निभा रहा है,
जबकि इस मार्ग पर कई स्कूल और बाईपास रोड निकल रहे हैं, जिसकी हालत दिन प्रति दिन नाज़ुक बनी हुई है,
दुर्गा कालोनी में सीवरेज लाइन पड़े लगभग दो साल हो गए हैं,
लेकिन आज तक वहां सड़क निर्माण कार्य नहीं हुआ है, लगभग 8 महीने पहले प्रोजेक्ट मैनेजर श्री जतिन सैनी जी से बात हुई थी, तब इनका कहना था कि अगर सड़क खोद कर बननी है तो दो महीने लगेगे, पर अफसोस आज 8 महीने हो चुके हैं, कोई ख़बर नहीं है,
सीनियर सिटीजन श्री उमेर सिंह बिष्ट जी ने बताया कि इनकी गली में आधी सड़क बनाने के बाद भूल गए, शिवालिक एनक्लेव में रिचा श्रीवास्तव जी शोभा ममगई जी और श्री मति सुमन साहनी जी कोमल गाबा जी और ऋचा राजपूत जी इन लोगों ने बार बार इन लोगों से अपील की है कि स्कूल खुलने वाले हैं, पर इन लोगों पर कोई फ़र्क नहीं पड़ता,
शासन प्रशासन सब खामोश है,
आज सुबह भी सागर मलिक और श्री जगत सिंह भंडारी जी ने उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवपलमेंट एजेंसी के सीनियर अधिकारियों से वार्ता की है इन लोगों का कहना है कि कल से माल मिलना शुरू होगा,