कन्नौज:कोविड टीके की दोनों डोज सभी के लिए जरूरीः डॉ.गीतम सिंह

कोविड टीके की दोनों डोज सभी के लिए जरूरीः डॉ.गीतम सिंह

👉वैक्सीन ही है संक्रमण से बचाव का सबसे सुरक्षित व प्रभावी तरीका, पहली डोज के बाद दूसरी डोज न लगवाना बड़ी भूल

✍️ कन्नौज, संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी
कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जरूर कराएं | कोविड टीके की पहली डोज के बाद दूसरी डोज सभी के लिए जरुरी है | पहली डोज के बाद दूसरी डोज निर्धारित समय सीमा पर न लगवाना बड़ी भूल साबित हो सकता है | यह कहना है जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.गीतम सिंह का ।
डॉ.सिंह ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सशक्त भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज से वंचित लोग जल्द से जल्द टीका लगवा लें।
उन्होंने अपील की कि टीकाकरण के लिए केवल अभियान का इंतजार न करें। जिले के सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रतिदिन टीकाकरण किया जाता है । इसलिए जिस तारीख को दूसरी डोज लगनी हो उस दिन अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर वैक्सीन जरूर लगवाएं । कोविड टीकाकरण के प्रति लोगों में एकजुटता और जागरुकता और वैक्सीन के प्रति विश्वनीयता हो तो कोरोना जैसी महामारी के खिलाफ हमारी जीत कोई रोक नहीं सकता।
जिला वैक्सीन प्रभारी इरशाद वेग ने बताया कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है । यह बार -बार नए वैरिएंट के रुप में वापस आने की लगातार कोशिश कर रहा है । इससे निजात पाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगवाना अत्यंत आवश्यक है। यह तभी संभव है जब सभी लोग अपना दायित्व समझ कर समय पर टीकाकरण कराएंगे।
उन्होंने बताया कि बुधवार को जिले में 11,995लोगों का टीकाकरण हुआ। इसमें 7,200लोगों ने वैक्सीन की पहली व 4,795लोगों ने दूसरी डोज लगवाई।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:अलाव ना जलने से कूड़ा कचरा जलाकर सेके हाथ पैर , लोगों में रोष

Wed Dec 15 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी अलाव ना जलने से कूड़ा कचरा जलाकर सेके हाथ पैर , लोगों में रोष उमर्दा कस्बे मे सड़क मार्ग के डिवाइडर पर कूड़ा कचरा को जलाकर ठिठुरन से बचाव किया । कस्बा के लोगों ने सुबह उठते ही डिवाइडर पर लगे […]

You May Like

Breaking News

advertisement