कृष्ण हरि शर्मा जिला संवाददाता बदायूं।
चकरपुर गोटिया तहसील आंवला जिला बरेली के ब्रह्मदेव महाराज पर प्रतिवर्ष कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी से लेकर अमावस्या तक मेले का आयोजन प्रति वर्ष होता है जो पिछले 39 सालों से लगातार लगता आ रहा है कोविड काल में दो वर्ष मिला नहीं लगा था 39 बरसों से पहले भी कुछ वर्षों को छोड़कर एक लंबे समय तक इस देवस्थान पर मेले का आयोजन होता रहा है इस देवस्थान की इस क्षेत्र में विशेष मान्यता रही है यह देव स्थान हरदासपुर से करेंगी सड़क मार्ग पर अरिल नदी के किनारे चकरपुर गोटिया ग्राम सभा में स्थित है यहां प्रतिवर्ष भक्तों की भारी भीड़ रहती है यहां पर बैल दौड़ भी प्रसिद्ध है और भक्तगण अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए ब्रह्मदेव महाराज की प्रतिवर्ष दर्शन एवं पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं और अपने कष्टों से मुक्ति पा जाते हैं ब्रह्मदेव महाराज से जो भी श्रद्धालु अपनी मनोकामना मांगते हैं ऐसी यहां मानता है कि वह 1 वर्ष के अंतर अवश्य पूर्ण हो जाती है इस देवस्थान पर जिसकी भी मनोकामना पूर्ण हो जाती है वह लोग नल लगवाते हैं और घंटा चढ़ाते हैं तथा भंडारा करते हैं और इसी कारण यहां पर 60 से भी अधिक नल लग चुके हैं जो चालू स्थिति में है यहां आसपास के गांव के श्रद्धालु तथा आसपास के कस्बा के श्रद्धालुओं के साथ साथ काफी दूर-दूर से लोग दर्शन करने आते हैं यहां की व्यवस्था को एक कमेटी बनी हुई है जो मेला की पूर्ण व्यवस्था को देखती है जो भी चढ़ावा आता है वह मेला की व्यवस्था में खर्च होता है यहां कोई भी पंडित जी मंदिर के पुजारी आदि चढ़ावे को अपने निजी कार्यो में प्रयोग नहीं करते। शैलेन्द्र कुमार शर्मा, लटूरी सिंह यादव ओमपाल शर्मा पुष्पेन्द्र शर्मा महेंद्र पाल शर्मा राजेंद्र कुमार शर्मा राजेंद्र सिंह यादव संजीव कुमार यादव एवं चकरपुर गोटिया उर्फचकरपुर गही के सभी गांववासी मेला की व्यवस्था तन-मन-धन से भक्ति भाव से करते हैं ब्रह्मदेव महाराज की कृपा से मेले कभी कोई अप्रिय घटना नहीं होती है बल्कि अनेक ऐसी आश्चर्यजनक घटनाएं होती रहती हैं जिन से श्रद्धालु ओर भावविभोर हो जाते हैं