श्री कृष्ण कृपा परिवार द्वारा आयोजित की गई ब्रह्मसरोवर की मासिक परिक्रमा

श्री कृष्ण कृपा परिवार द्वारा आयोजित की गई ब्रह्मसरोवर की मासिक परिक्रमा
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
कुरुक्षेत्र, 7 जुलाई : गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी की प्रेरणा से श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार द्वारा ब्रह्मसरोवर की मासिक परिक्रमा आयोजित की गई। इसका शुभारंभ दीप प्रज्जवलित करके जीओ गीता परिवार लाडवा के प्रधान प्रदीप सहगल, महासचिव अनिल गुप्ता, धीरज वालिया, सतप्रकाश शर्मा, विजय वधावन व अंकुश गोयल ने किया। इस परिक्रमा में सुनील वत्स, रामकुमार शर्मा, नवीन भारद्वाज द्वारा राधा और कृष्ण भाव के गाए गए भजनों से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। सर्वेश्वर महोदव मंदिर के सामने से प्रारंभ हुई इस परिक्रमा में सविता वत्स, मीनाक्षी नरूला, अशोक अरोड़ा, तरूण धमीजा, दीपक आहुजा, राजेश ललित, कृष्ण लाल पुंडरीवाले सहित श्री कृष्ण कृपा परिवार से जुड़े अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। ठाकुर जी की पालकी को भक्तों ने हाथों से खींचकर ब्रह्मसरोवर की परिक्रमा करवाई। इसके बाद ठाकुर जी आरती की गई। श्री कृष्ण कृपा गौशाला के प्रधान सुनील वत्स ने बताया कि श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार द्वारा ब्रह्मसरोवर की मासिक परिक्रमा अयोजित की जाती है। जिसका सारा चढावा श्री कृष्ण कृपा गौशाला में गौवंश की सेवा पर खर्च किया जाता है। गीता मनीषी की प्रेरणा से श्री कृष्ण कृपा परिवार घर घर गीता का प्रचार और प्रसार करने में जुटा हुआ है। नगर के विभिन्न भागों में संकीर्तन और सत्संग आयोजित किए जाते हैं। गीता मनीषी का सपना है कि घर घर में गीता का प्रचार और प्रसार हो और प्रत्येक व्यक्ति गीता पाठ करे।
ब्रह्मसरोवर की मासिक परिक्रमा का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ करते हुए जीओ गीता लाडवा के प्रधान प्रदीप सहगल व अन्य।