ब्राह्मण सभा नमक मंडी फिरोजपुर की ओर से भगवान श्री परशुराम जी के मंदिर में महां शिवरात्रि के उपलक्ष्य में हवन और पूजा-अर्चना करवाई

ब्राह्मण सभा नमक मंडी फिरोजपुर की ओर से भगवान श्री परशुराम जी के मंदिर में महां शिवरात्रि के उपलक्ष्य में हवन और पूजा-अर्चना करवाई

11 मार्च फिरोजपुर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}

शहर की नमक मंडी स्थित भगवान श्री परशुराम मंदिर में ब्राह्मण सभा की ओर से महां शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर के पुजारी पंडित लेखराज द्वारा हवन और पूजा-अर्चना करवाई । पंडित जी ने बताया कि महां शिवरात्रि हिंदुओं का एक प्रमुख त्यौहार है। यह भगवान शिव का प्रमुख पर्व है साल में होने वाली 12 शिवरात्रियों में से महां शिवरात्रि को सब से महत्वपूर्ण माना जाता है। मान्यता है कि सृष्टि का प्रारंभ इसी दिन से हुआ। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन सृष्टि का आरंभ (अग्नि लिंग) जो महादेव का विशाल यह स्वरूप है। इसी दिन भगवान शिव का विवाह देवी पार्वती के साथ हुआ था दरअसल महां शिवरात्रि शिव और शक्ति के मिलन की रात का पर्व है। यह इस महां शिवरात्रि के पर्व पर ब्राह्मण सभा के सभी सदस्यो ने एक दूसरे को बधाइयां दी व विश्व कलयाण के लिए प्रर्थाना की । इस अवसर पर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, वाइस चेयरमैन कमल कालिया, चीफ सरपरस्त केवल कृष्ण मच्छराल, चेयरमैन अरूण मच्छराल ,राम सवरूप शर्मा ,रमन कुमार शर्मा, संतोष राय शर्मा और भी श्रद्धालु उपस्थित थे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: केदारनाथ धाम, 17 मई को सुबह पांच बजे मेष लग्न में खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

Thu Mar 11 , 2021
उत्तराखंड: केदारनाथ धाम,17 मई को सुबह पांच बजे मेष लग्न में खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक जोशीमठ। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि पंचांग गणना के आधार पर घोषित कर दी गई है। 17 मई […]

You May Like

advertisement