अधिकारियों की मेहरबानी राजस्व विभाग में घूस कांड जारी वीडियो वायरल

अधिकारियों की मेहरबानी राजस्व विभाग में घूस कांड जारी वीडियो वायरल

देवरिया जनपद में इन दिनों घूस कांड का वीडियो वायरल होना आम हो गया है और उस पर कार्यवाही ना होना बताता है कि भ्रष्टाचार को शासन सत्ता की मौन स्वीकृति है | पिछले दिनों ऐसे कई मामले देखे गए जिनमें राजस्व से जुड़े कर्मचारियों के वीडियो घूस लेते हुए वायरल हुए थे लेकिन जिलाधिकारी की मौन स्वीकृति और उप जिलाधिकारियों के संरक्षण ने राजस्व कर्मचारियों के हौसले बुलंद कर रखे हैं जिसका परिणाम आम जनमानस कदम कदम पर भुगत रहा | आए दिन राजस्व कर्मचारी आम जनमानस का शोषण करते हैं यह बात किसी से छिपी नहीं है बावजूद इसके शासन सत्ता अपने भ्रष्टाचार रूपी कलंक को धोने के लिए घूस कांड मामलों में छोटे मोहरों पर महीने भर की कार्यवाही कर जनता को दिलासा देती है और फिर वही क्रम चलता है जमीन नापने से लेकर झगड़ा लगाकर झगड़ा निपटाने तक राजस्व मोटी कमाई करता है अपनी जिम्मेदारी निभाता है |
पिछले दिनों की घटनाओं की यादों को ताजा करते हुए भाटपार रानी तहसील में कार्यरत राजस्व निरीक्षक अश्वनी कुमार पांडे का घूस लेते हुए वीडियो 2 दिन पूर्व का आज मुझे किसी ने भेजा और उनकी कहानी कही तो जिले के अधिकारियों पर वह शायरी ठीक बैठी जो मृतक नौकरशाही पर बैठती है |
कुछ कर नहीं सकते तो छोड़ क्यों नहीं देते !
कुर्सी है तुम्हारा ये जनाजा तो नहीं !!
अब देखना होगा कि राजस्व के इस कर्मचारी पर और साथ में इसे संरक्षण देने वाले पर कोई कार्यवाही होती है या फिर कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर जिले के अधिकारी अपनी जेब भरते हैं और कुर्सी पर बने रहते हैं |
Video audio
👇🏿👇🏿

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केसरिया भारत नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश टीम ने तीर्थ यात्रियों का किया स्वागत।

Tue Feb 23 , 2021
केसरिया भारत नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश टीम ने तीर्थ यात्रियों का किया स्वागत। सेंट्रल डेस्क – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 मध्यप्रदेश नरसिंहपुर :- केसरिया भारत अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू संगठन की मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर की टीम ने नर्मदा पंचकोशी करने वाली टीम का नरसिंहपुर खेरमाई मंदिर में स्वागत अभिनंदन किया। सभी तीर्थयात्रियों […]

You May Like

advertisement