ईट निर्माता संघ ने अपनी मांगों को लेकर दिया एकदिवसीय धरना, डीएम को सौंपा ज्ञापन

ईट निर्माता संघ ने अपनी मांगों को लेकर दिया एकदिवसीय धरना, डीएम को सौंपा ज्ञापन

अररिया
अररिया समाहरणालय परिसर में जिला गीत निर्माता संघ की ओर से अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। अररिया जिला ईंट निर्माता संघ के अध्यक्ष मो. नौशाद आलम की अध्यक्षता में हुआ धरना कार्यक्रम अखिल भारतीय एवं बिहार ईट निर्माता संघ के आह्वान पर किया गया। मौके पर संघ के अध्यक्ष मो. नौशाद आलम समेत उपाध्यक्ष प्रयाग प्रसाद गुप्ता, मो. अजहरुद्दीन महासचिव सउद आलम, उमेश शर्मा, अनिल कुमार सिंह, गुलाम अरबी समेत बड़ी संख्या में ईट निर्माताओं ने भाग लिया। धरना दे रहे अररिया जिला ईंट निर्माता संघ के अध्यक्ष नौशाद आलम ने बताया कि उनकी मांगे मांगों में सरकारी निर्माण कार्यों में लाल ईंट पर लगा प्रतिबंध हटाने, लाल ईंट का सरकारी दर बाजार अनुकूल निर्धारित करने, जीएसटी बढ़ोतरी को घटाकर दो फ़ीसदी करने, सब्सिडी आधारित कोयला का कोटा बढ़ाने, कोयला के मूल्य में अप्रत्याशित वृद्धि पर अंकुश लगाने,तालाब एवं नहर की मिट्टी निर्माताओं को खनन खर्च पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने समेत पिछले वर्षों से सरकार के किसी विभाग में दर्ज विद्यमान संचालित भट्ठे किसी कारणवश अवैध हो चुके है तो भट्ठे को मुख्यधारा में शामिल करने हेतु सरल एवं सुलभ व्यवस्था करने की मांगे प्रमुख है। धरना उपरांत जिला ईंट निर्माता संघ की ओर से डीएम को अपने सात सूत्री मांगों का एक मांग पत्र भी सौंपा गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हज 2023 की तैयारी शुरू कर दें: मो जाफर रहमानी

Fri Sep 9 , 2022
हज 2023 की तैयारी शुरू कर दें: मो जाफर रहमानीअररियाखादिमुल हुज्जाज मो जाफर रहमानी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हज 2023 के यात्रा पर जाने की इच्छा रखनेवाले ब्यक्ति यथाशीघ्र पासपोर्ट बनाने का प्रयत्न व प्रयास प्रारंभ कर दें। अक्टूबर माह में हज के लिए फॉर्म भरने […]

You May Like

Breaking News

advertisement