उत्तराखंड:- निर्माण कार्यों के बजट जारी, जिलों में छोटे निर्माण कार्यों के लिए 50 करोड़ रुपये की धनराशि जारी

उत्तराखंड:- निर्माण कार्यों के बजट जारी,
जिलों में छोटे निर्माण कार्यों के लिए 50 करोड़ रुपये की धनराशि जारी,
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
सागर मलिक

देहरादून। जिलों में वार्डों-मोहल्लों में छोटी सड़कों-पुलिया, क्षतिग्रस्त बिजली के खंभों को बदलने समेत छोटे कार्यों में तेजी आएगी। सरकार ने जिला योजना के तहत 50 करोड़ की धनराशि जारी कर दी है। जिला योजना की राशि मिलने से जिलों में छोटे निर्माण कार्यों के भुगतान में भी तेजी आएगी। शासन ने जारी इस धनराशि का प्राथमिक रूप से उपयोग विद्यमान देयों के भुगतान के लिए करने के निर्देश दिए है। इसके बाद जिला नियोजन समिति की ओर से विभागवार योजनाओं के लिए धन आवंटित किया जाएगा। वित्त अपर सचिव भूपेश चंद्र तिवारी ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी किए हैं।
जिलेवार आवंटित धनराशि में नैनीताल के हिस्से में 3.51 करोड़, ऊधमसिंहनगर को 3.71 करोड़, अल्मोड़ा को 3.73 करोड़, पिथौरागढ़ को 3.58 करोड़, बागेश्वर को 2.98 करोड़, चंपावत को 2.91 करोड़, देहरादून को 4.97 करोड़, पौड़ी को 5.99 करोड़, टिहरी को 4.75 करोड़, चमोली को 3.71 करोड़, उत्तरकाशी को 3.82 करोड़, रुद्रप्रयाग को 2.90 करोड़ और हरिद्वार को 3.36 करोड़ आए हैं।
शासनादेश में जिले के सभी आहरण-वितरण अधिकारियों को ई-पेमेंट की व्यवस्था के अंतर्गत कोषागार के माध्यम से आनलाइन भुगतान के निर्देश दिए गए हैं। जिला योजना की धनराशि का उपयोग नियोजन विभाग के निर्देशों के मुताबिक किया जाएगा।
राजस्व घाटा अनुदान मद में मिले 423 करोड़
केंद्र सरकार से राज्य को राजस्व घाटा अनुदान की मासिक किस्त के 423 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। इस अनुदान राशि से राज्य को अपने खर्चों की पूर्ति में बड़ी मदद मिलने के साथ ही कर्ज लेने से भी राहत मिल रही है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:-एशिया की दूसरी सबसे बड़ी बांध परियोजना किशाऊ के लिए दोबारा किया जाएगा सर्वेक्षण,

Fri Jan 15 , 2021
उत्तराखंड:-एशिया की दूसरी सबसे बड़ी बांध परियोजना किशाऊ के लिए दोबारा किया जाएगा सर्वेक्षण,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक देहरादून। टिहरी बांध के बाद एशिया की दूसरी सबसे बड़ी बांध परियोजना किशाऊ के लिए अब दोबारा सर्वेक्षण किया जाएगा। उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड इस सर्वेक्षण के आधार पर संशोधित डीपीआर तैयार करेगा। […]

You May Like

advertisement