जालौन:दीपोत्सव मेले के सांस्कृतिक मंच पर बही बुंदेली बयार

दीपोत्सव मेले के सांस्कृतिक मंच पर बही बुंदेली बयार

🎡 मेले के समापन दिवस पर स्कूली बच्चों के अलावा क्षेत्रीय कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां

कोंच। शासन के निर्देश पर पालिका प्रशासन की देखरेख में यहां शालिगराम पाठक इंटर कॉलेज के मैदान में लगाए गए दीपोत्सव मेले का शनिवार को रंगारंग समापन हो गया। अंतिम दिवस सांस्कृतिक मंच पर बुंदेली बयार बही जिसमें स्कूली बच्चों के अलावा क्षेत्रीय लोक बिधाओं के जानकारों ने अपनी प्रस्तुतियां देकर वाहवाही लूटी।
पालिकाध्यक्षा डॉ. सरिता वर्मा, नोडल अधिकारी ब्रजवल्लभसिंह सेंगर, प्रधानाचार्या माधुरी पहारिया, सभासद महावीर यादव आदि अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पूजन अर्चन कर कार्यक्रम को गति प्रदान की। एसआरपी इंटर कॉलेज के दो छात्रों सनी व धर्मेंद्र वर्मा ने लोक गीत ‘धरोहर इस धरा की जवान और किसान, मेरा भारत देश महान’ की सुंदर प्रस्तुति दी। सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र रुद्राक्ष झा, जितेंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक राजावत, विवेक पटेल, अभिनव द्विवेदी, देवांशु कुशवाहा उत्कर्ष राज, ऋषि मिश्रा, प्रियांशु कुशवाहा, अभय, प्रखर, अजय कुमार आदि ने शिक्षा पर आधारित एक सुंदर लघु नाटिका प्रस्तुत की। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष रामशंकर छानी ने जब बुंदेली शौर्य के प्रतीक आल्हा का संगीतमय गायन किया तो पंडाल में उपस्थित ऑडियंस मुग्ध हो गई। राजेंद्र निरंजन छानी ने बुंदेली बिधा में फाग प्रस्तुत की। बुद्ध सिंह बुंदेला और गोविंद दास ने बुंदेली में सुप्रसिद्ध लेद सुनाकर तालियां बटोरी। संचालन एसपी सिंह, राजेंद्र द्विवेदी और संजय सिंघाल ने किया। नोडल अधिकारी ब्रजवल्लभसिंह सेंगर ने कार्यक्रम में सहयोग करने वालों के प्रति आभार जताया। इस दौरान गजराजसिंह, ओमप्रकाश वर्मा, पवन गौतम, नरेंद्र परिहार, भरतीय सचान, सीताराम प्रजापति, सौरभ पुरवार, दीपक गर्ग बेटू, महेंद्र अग्रवाल, मूलचंद्र पांचाल, विकास पटेल, पालिका के सेनेट्री इंस्पेक्टर हरिशंकर निरंजन, आरआई सुनील कुमार यादव, विजय अवस्थी, जीवनलाल बाल्मीकि, ब्रजलाल, शिवम ताम्रकार, पवन गौतम, आकाश शांडिल्य आदि मौजूद रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:मिट्टी के दीये बनाकर कर रहे हैं परिवार का भरण पोषण

Sun Oct 31 , 2021
मिट्टी के दीये बनाकर कर रहे हैं परिवार का भरण पोषण कोंच। हिंदू धर्मावलंबियों के सबसे बड़े पर्व के रूप में मनाए जाने वाले दीपोत्सव महापर्व की प्रमुख पहचान व महत्व मिट्टी से निर्मित दीये (दीपक) ही हैं। दीपावली अर्थात दीपकों की कतार का मर्म भी इन्हीं दीयों में विद्यमान […]

You May Like

advertisement